Earbuds Launch: आज का समय ईयरफोन वाला नहीं बल्कि, ईयरबड्स वाला है। इसलिए लोग अलग-अलग कंपनी के ईयरबड्स खरीदते हैं। इसी क्रम में iQOO TWS Air 3 Pro ईयरबड्स लॉन्च हुए हैं।
यह भी पढ़ें:- Jio Recharge: नहीं करवाना चाहते रिचार्ज, तो जिओ ले आया SIM को एक्टिव रखने के लिए सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान; जानें इस बारे में
ये ईयरबड्स चीन में iQOO Z10 Turbo+ 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किए गए। इस iQOO TWS Air 3 Pro ईयरबड्स में आपको 47 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। ऐसा दावा कंपनी की तरफ से किया गया है।
iQOO TWS Air 3 Pro ईयरबड्स लॉन्च
iQOO TWS Air 3 Pro को चीन में गुरुवार को लॉन्च किया गया। अगर आप ये खरीदना चाहते हैं तो फिलहाल ये आपको वीवो चीन के ई-स्टोर से इन्हें खरीदा जा सकता है। इसमें आपको स्टार डायमंड व्हाइट और स्टार येलो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।
क्या है कीमत?
iQOO TWS Air 3 Pro बड़े ही शानदार ईयरबड्स हो सकते हैं। कंपनी ने इसकी कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 2400 रुपये बताई है। जबकि, अगर आप इन बर्डस को iQOO Z10 Turbo+ 5G के साथ लेते हैं तो आपको ये 1900 रुपये मिल मिल जाएंगे।
एक ऑप्शन ये भी है
iQOO का 22.5W 10 हजार mAh पावर बैंक स्टारी येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। बात इसकी कीमत की करें तो ये आपको लगभग 1,200 रुपये में मिल सकता है।
फीचर्स जान लें
iQOO TWS Air 3 Pro में ट्रेडिशनल इन-ईयर डिजाइन और सिलिकॉन ईयर टिप्स मिलती हैं। इसमें आपको 12mm के डायनामिक ड्राइवर्स हैं और 50db तक के अडाप्टिव ANC को सपोर्ट करता है। इसमें आपको ट्रांसपेरेंसी और माइल्ड मोड्स भी शामिल हैं।

