HomeTechnologyWhatsApp Alert: कहीं आपकी व्हाट्सएप चैट न पढ़ ले कोई? इसलिए आज...

WhatsApp Alert: कहीं आपकी व्हाट्सएप चैट न पढ़ ले कोई? इसलिए आज ही कर लें ये 4 सेटिंग

Whatsapp Par Kya Setting Kare: आज के समय में लगभग हर कोई व्हाट्सएप का काफी इस्तेमाल करता है जिसके कारण उनकी कई अहम बातें वहां होती है। इसलिए अपनी चैट को सुरक्षित रखना जरूरी हो जाता है।

WhatsApp Tips In Hindi: अगर आपको किसी से वॉयस कॉल करनी है, वीडियो कॉल पर बात करनी है या किसी से मैसेज में बात करनी है आदि। ऐसे में दुनिया भर में एक बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सएप को यूज करते हैं।

ये भी पढ़ें:- Samsung Smartphone: चोरों ने किया 91 करोड़ रुपये के 12 हजार स्मार्टफोन पर हाथ साफ, जानें क्या है मामला

पर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि व्हाट्सएप पर चैट, कॉल आदि करना जितना आसान है। उतना ही जरूरी हो जाता है अपनी चैट को सुरक्षित रखना ताकि, आपके पीठ पीछे कोई आपकी चैट न पढ़ पाए। इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स तुरंत कर लेनी चाहिए, ताकि आपकी व्हाट्सएप चैट कोई चोरी-छिपे न पढ़ पाए।

ऑन कर लें 4 सेटिंग्स:-

Two-Step Verification सेटिंग

WhatsApp Account की सेटिंग्स में जाएं
फिर अकाउंट में जाकर Two-Step Verification पर जाएं और इसे एक्टिवेट कर लें

Linked Devices Logout

अपने व्हाट्सएप की Settings में जाएं
फिर यहां पर Linked Devices में जाना है
यहां पर वो डिवाइस दिखेगी, जहां आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन है
आप वहां से लॉगआउट कर दें, जिसका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे या जहां आपने लॉगिन नहीं किया

Location Sharing Off करें

हो सकता है कि आपकी कोई लोकेशन ट्रेस कर रहा हो
इसलिए अपनी लोकेशन बंद करें जिसके लिए Settings में जाएं
फिर Privacy और इसके बाद Location में जाकर लोकेशन शेयरिंग बंद कर दें

ये भी पढ़ें:- Honor: सस्ता 5G फोन हुआ लॉन्च, बैटरी से लेकर कैमरा तक सबकुछ है दमदार; जानें कीमत

WhatsApp एप अपडेट करते रहें

अगर आप चाहते हैं कि आपका व्हाट्सएप हैक न हो और न ही कोई आपके पीठ पीछे चैट न पढ़ पाए, तो जब-जब व्हाट्सएप का अपडेट आए तो एप को जरूर अपडेट कर लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular