HomeTechnologyWhatsapp Chat: जानें कैसे लॉक करें अपनी व्हाट्सएप चैट, नहीं पढ़ पाएगा...

Whatsapp Chat: जानें कैसे लॉक करें अपनी व्हाट्सएप चैट, नहीं पढ़ पाएगा कोई भी!

WhatsApp Chate Kaise Lock Karein: आपकी व्हाट्सएप चैट कहीं लीक न हो जाए यानी कोई इसे पढ़ न ले। इसलिए आप अपनी व्हाट्सएप चैट को लॉक कर सकते हैं।

Whatsapp Chat Lock Process: अगर आपसे हम पूछे कि क्या आप व्हाट्सएप चलाते हैं? तो शायद आपका जवाब हां में ही होगा क्योंकि आज के समय में लगभग हर कोई व्हाट्सएप चलाता है। इसें लोग चैट करते हैं, वीडियो शेयर करते हैं और ऑडियो आदि भी शेयर करते हैं।

ऐसे में व्हाट्सएप पर अपनी चैट को सुरक्षित रखना भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि आज के समय में लोग गलत तरीकों का इस्तेमाल करके आपकी चैट भी पढ़ सकते हैं। इसलिए आप यहां पर जान सकते हैं कि आप कैसे अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं।

Whatsapp Chat Lock Feature क्या है?

आप अपनी व्हाट्सएप चैट को लॉक कर सकते हैं। इस Whatsapp Chat Lock फीचर आपकी चैट को लॉक करने की सुविधा देता है। अगर कोई आपकी चैट को कोई खोल भी लेता है तो वो आपकी प्राइवेट चैन तक नहीं पहुंच सकेगा।

ऐसे लॉक कर सकते हैं Whatsapp Chat

स्टेप 1

सबसे पहले अपनी व्हाट्सएप एप को ओपन करें

फिर राइट में दिए हुए 3 डॉट्स पर टैप करें

यहां पर आपको Chat Lock का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें

स्टेप 2

आपको यहां पर फिंगरप्रिंट या पासकोड सेट करना होता है

इसके बाद आपकी चैट लॉक हो जाती है

अब इस चैट को वहीं खोल सकता है जिसको पासकोड पता है और जिसके फिंगरप्रिंट हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular