HomeTechnologyYoutube Premium: Flipkart लाया नया मेंबरशिप प्लान, साथ में मिलेगा 1...

Youtube Premium: Flipkart लाया नया मेंबरशिप प्लान, साथ में मिलेगा 1 साल तक यूट्यूब प्रीमियम बिल्कुल मुफ्त

Youtube Premium Free Mein Kaise Milega: अगर आप भी यूट्यूब का मुफ्त में एक साल का प्रीमियम चाहते हैं, तो आप फ्लिपकार्ट का नया मेंबरशिप प्लान ट्राई कर सकते हैं।

Youtube Premium Free With Flipkart Black Membership: यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपनी पसंद के गाने सुनते हैं, अपने पसंद के शो देखते हैं आदि। पर कई बार यूट्यूब पर आने वाल विज्ञापन लोगों को परेशान करते हैं जिससे बचने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सिक्रिप्शन लेना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:- WhatsApp Wedding Card Fraud: व्हाट्सएप पर आया है शादी का कार्ड तो न करें क्लिक, वरना खाते से निकल जाएंगे पैसे, जानें कैसे बचें

इस यूट्यूब प्रीमियम सब्सिक्रिप्शन को लेने के लिए आपको पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन अब आप चाहें तो फ्लिपकार्ट ब्लैक के साथ एक साल का यूट्यूब प्रीमियम सब्सिक्रिप्शन मुफ्त ले सकते हैं।

Youtube Premium मुफ्त में

दरअसल, अपने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डिस्काउंट देने के लिए फ्लिपकार्ट ने एक नया मेंबरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसका नाम Flipkart Black है। इस प्लान को लेने के बाद आपको सेल की पहले से एक्सेस मिलेगा, एक्सक्लूसिव डिस्काउंट मिलेगा।

इसी मेंबरशिप प्लान को अगर आप लेते हैं तो आपको इसके साथ पूरे 1 साल का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है।

Flipkart Black मेंबरशिप प्रोग्राम कितने का है?

अगर आप Flipkart Black प्रोग्राम को लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 1499 रुपये खर्च करने होंगे। कंपनी ने इसकी कीमत इतनी रखी है।

Amazon को देगा टक्कर

फ्लिपकार्ट ने जिस तरह से ये Flipkart Black मेंबरशिप प्रोग्राम शुरू किया है, उससे समझा यही जा राह है कि ये मेंबरशिप प्लान Amazon Prime Membership को टक्कर देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि Amazon अपने ग्राहकों को ये सुविधा देता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular