HomeUtilityPM Vishwakarma: रोजाना 500 रुपये और अलग से 15 हजार, जानें पीएम...

PM Vishwakarma: रोजाना 500 रुपये और अलग से 15 हजार, जानें पीएम विश्वकर्मा में मिलते हैं क्या-क्या लाभ

PM Vishwakarma Yojana Benefits List In Hindi: अगर आप भी पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़े हैं या जुड़ने वाले हैं तो इस योजना के तहत लाभार्थियों को कई तरह के आर्थिक लाभ देने का प्रावधान है। आप इस बारे में यहां जान सकते हैं।

Pradhan Mantri Kaushal Samman Vishwakarma Yojana: ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक में जो जरूरतमंद या गरीब वर्ग के लोग रहते हैं, सरकार उनके लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं वर्षों से चला रही है। इसमें राज्य की अलग और केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाएं हैं।

ये भी पढ़ें:- काम की खबर: मोबाइल बेचते समय न करें ये गलतियां, वरना बाद में हो सकता है सिर्फ और सिर्फ पछतावा

बात प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की भी कर लेते हैं क्योंकि ये इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली योजना जो है। इस योजना के तहत कई तरह के आर्थिक लाभ मिलते हैं। बशर्ते आप इस योजना के लिए पात्र हों और जो लोग पात्र हैं उन्हें कई आर्थिक लाभ मिल रहे हैं।

क्या लाभ मिलते हैं योजना में?

अगर आप भी इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको टूलकिट यानी अपने काम से जुड़ा सामान खरीदने के लिए 15 हजार रुपये की राशि देने का प्रावधान है।

फिर जब आप इस योजना से जुड़ते हैं तो बतौर लाभार्थी आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाती है। दरअसल, इस ट्रेनिंग में आपको आपके काम के बारे में बताया जाता है और आपको एडवांस स्कील पर चीजों को सिखाया जाता है।

इसमें सबसे खास बात ये है कि जब तक ये ट्रेनिंग चलती है यानी जितने दिन भी ये ट्रेनिंग चलती है, उतने दिन रोजाना लाभार्थियों को 500 रुपये स्टाइपैंड दिया जाता है। वैसे ट्रेनिंग की अवधि लगभग 5 से 7 दिनों की होती है।

लोन भी मिलता है

पीएम विश्वकर्मा योजना से जब आप जुड़ते हैं तो आपको लोन की भी सुविधा मिलती है यानी आप जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं। इस लोन को आप अपने काम को और आगे बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। ये एक तरह का बिजनेस लोन होता है।

ये भी पढ़ें:- सिर्फ ₹2 लाख रुपये Down Payment में पाएं Tata Nexon EV! जानें EMI डिटेल और अभी बुक करें

लाभार्थियों को ये लोन सस्ती ब्याज दरों पर मिलता है। इसमें पहले तो कुछ महीनों के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। फिर जब इस ली हुई राशि को आप तय समय पर वापस कर देते हैं, तो आप अतिरिक्त दो लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular