HomeAutomobilesNissan Magnite Kuro Edition लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ सीधे Kia Sonet...

Nissan Magnite Kuro Edition लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ सीधे Kia Sonet और Tata Nexon से होगा मुकाबला! कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Nissan Magnite Kuro Edition: निसान ने ऑल ब्‍लैक थीम में मैग्‍नाइट का कुरो एडिशन लॉन्‍च किया है। इसमें क्‍या खास होगा। इस रिपोर्ट में पढ़ें।

Nissan Magnite Kuro Edition: इंडियन मार्केट में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में आने वाली निसान की मैग्‍नाइट का ऑल ब्‍लैक एडिशन के तौर पर Kuro Edition लॉन्‍च हो गया है। इस एडिशन में क्‍या फीचर्स मिलेंगे, इंजन के कितने ऑप्‍शन मिलेंगे। इसकी क्‍या प्राइज है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Nissan Magnite Kuro Edition लॉन्‍च हुआ

निसान ने इंडियन मार्केट में कस्‍टमर्स की पसंद को देखते हुए मैग्‍नाइट एसयूवी को कुरो एडिशन में लॉन्‍च किया है। इस एडिशन को फेसलिफ्ट से पहले मैग्‍नाइट में ऑफर किया जाता था।

ऑल ब्‍लैक में मिलेगी

कुरो एडिशन को ऑल ब्‍लैक थीम पर रखा गया है। जो इसके एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में दिखाई देगा। इसके साथ कुरो एडिशन बैजिंग भी मिलेगी।

कुरो एडिशन में मेकर ने ऑल ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स, पियानो ब्‍लैक सिग्‍नेचर ग्रिल, ब्‍लैक स्किड प्‍लेट, डार्क डोर साइड मोल्‍डिंग, ब्‍लैक डोर हैंडल, ग्‍लॉस ब्‍लैक रूफ रेल, डार्क शेड रूफ लाइनर, सनवाइजर, ग्रैब हैंडल, पियानो ब्‍लैक फिनिश स्‍टीयरिंग व्‍हील इंसर्ट, ब्‍लैक एयर वेंट, डाेर ट्रिम, गियर शिफ्ट गार्निश और इंटीरियर डोर हेंडल दिए हैं।

Kuro Edition Features

कुरो एडिशन में N-Connecta वेरिएंट वाले फीचर्स मिलेंगे। इसमें एबीएस, ईबीडी, टीसीएस, एचएसए, 16 इंच अलॉय व्‍हील, एलईडी डीआरएल, पुश बटन स्‍टार्ट, ऑटो एसी, रियर वाइपर और डिफॉगर, 8 इंच इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्‍ले, 7 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, आर्किमिस साउंड के साथ 4 स्‍पीकर और 2 ट्विटर, प्रीमियम आई-की, ऑटो डिमिंग इंटेलीजेंट रियर व्‍यू मिरर, इलूमिनेटिड ग्‍लोव बॉक्‍स, एलईडी हेडलैंप के साथ टर्न इंडीकेटर, सेबल ब्‍लैक वायरलेस चार्जर, फ्रंट आर्मरेस्‍ट, रियर एसी वेंट को दिया गया है।

Kuro Edition इंजन

निसान मैग्‍नाइट कुरो एडिशन में 1 लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से 72 पीएस पावर और 96 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। दूसरे ऑप्‍शन में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल से 100 पीएस पावर और 160 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। इस एसयूवी को 5 स्‍पीड मैनुअल, 5 स्‍पीड एएमटी और सीवीटी ट्रांसमिशन के ऑप्‍शन दिए गए हैं।

Nissan Magnite Kuro Edition Price

निसान मैग्‍नाइट कुरो एडिशन की प्राइज 8.30 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है। जिसे 11 हजार रुपये में बुक करवाया जा सकता है।

होगा इनसे मुकाबला

Nissan Magnite का मार्केट में Kia Sonet, Tata Nexon, Maruti Brezza से मुकाबला होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular