HomeUtilityABY: क्या आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए देने होते हैं पैसे या...

ABY: क्या आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए देने होते हैं पैसे या नहीं? आवेदन से पहले यहां जानें

Ayushman Card Banwane Ke Liye Paise Lagate Hain Ya Nahi: अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने जा रहे हैं और आपके मन में सवाल आ रहा है कि इस कार्ड को बनवाने के लिए कितने पैसे लगते हैं? तो आप यहां जान सकते हैं कि ऐसा है या नहीं है।

Ayushman Card: अगर आप किसी भी सरकारी योजना से जुड़े हैं और बतौर लाभार्थी लाभ ले रहे हैं, तो जाहिर है कि पहले आपने अपनी पात्रता चेक की होगी और इसके बाद पात्र होने पर आवेदन किया होगा? पर क्या आपने इस आवेदन के लिए कोई शुल्क दिया था? ये सवाल इसलिए क्योंकि लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क लगता है?

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Card Update: आपका आधार हुआ है अपडेट या नहीं? ऐसे करें चेक, वरना खर्च करने पड़ेंगे पैसे

दरअसल, केंद्र सरकार पीएम आयुष्मान भारत योजना चलाती है। ये एक स्वास्थ्य योजना है जिसके तहत मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। बस आपको इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है, लेकिन क्या इस कार्ड को बनवाने के लिए कोई शुल्क लगता है या नहीं? मुफ्त इलाज का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड का होना बेहद जरूरी है।

कितने तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं?

आप अगर आयुष्मान कार्ड बनवाते हैं तो आपको सालाना 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। आप ये इलाज उन सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकते हैं, जो इस योजना में पंजीकृत हैं। अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो आप मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं।

कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जा सकते हैं
यहां पर पात्रता चेक होती है और फिर आपके दस्तावेज वेरिफाई होते हैं
सबकुछ सही होने पर आपका आवेदन कर आपका आयुष्मान कार्ड बना दिया जाता है

कितने रुपये लगते हैं आयुष्मान कार्ड बनवाने में?

अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं, तो जान लें कि इस आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होता है। सरकार की तरफ से ये कार्ड बिल्कुल मुफ्त में बनाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:- Petrol Vs Diesel: अब नहीं होगी कन्फ्यूजन! जानिए कौन-सी कार देती है कम खर्चे में ज्यादा दम

फिर भी अगर कोई आपका आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क मांगता है, तो आप उसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। आप आयुष्मान योजना के हेल्पलाइन नंबर 14555 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जहां से उचित कार्रवाई की जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular