Reel on Rural Development: अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आप रील बनाते हैं? तो शायद आपका जवाब हां में ही होगा। क्या बच्चे और क्या बड़े लोग लगभघ हर कोई आजकल रील बना रहा है। यही नहीं, इन लोगों को देखने वाले लोगों की भी एक बड़ी संख्या हैं जो इन रील को देखते हैं और पसंद भी करते हैं।
ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: मोदी सरकार कब जारी कर सकती है 20वीं किस्त? किसान यहां जान सकते हैं
अब सरकार दे रही है मौका
अगर आपको रील बनाने का शौक है और आप रील बनाते हैं, तो आपको रील बनाने के सरकार 5 हजार रुपये देगी। आपको अपनी गांव की स्वच्छता वाली रील बनाकर पोस्ट करनी है और अगर आपकी रील चुनी जाती है, तो आपको 5 हाजर रुपये की नकद
इसको लेकर MyGOV Hindi के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसको लेकर जानकारी शेयर की गई। इसमें बताया गया है कि रील बनाकर 5 हजार रुपये की नकद राशि जीती जा सकती है।
आपका गांव कितना स्वच्छ और सुजल है?
तो चलिए, मोबाइल उठाइए, दिल से रील बनाइए और देश को दिखाईए!
जीतिए 5,000 रुपए तक की नकद राशि!
अभी भाग लें: https://t.co/SwO5sWdSSp #SwachhSujalGaon pic.twitter.com/uqXlskEv0C
— MyGov Hindi (@MyGovHindi) July 9, 2025