HomeUtilityPM Kisan Nidhi: क्या आप भी कर रहे हैं 20वीं किस्त का...

PM Kisan Nidhi: क्या आप भी कर रहे हैं 20वीं किस्त का इंतजार? तो जानें मोदी सरकार कब जारी करेगी 2 हजार रुपये

PM Kisan Samman Nidhi: जो लोग भारत सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं उन्हें सालाना 6 हजार रुपये का लाभ देने का प्रावधान है। जो लोग पात्र हैं वे इसका लाभ ले सकते हैं।

20th Installment PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आप एक किसान हैं तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ सकते हैं। बशर्ते आप इस योजना के लिए पात्र हों क्योंकि जो किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।

ये भी पढ़ें:- PM Vishwakarma: रोजाना 500 रुपये और अलग से 15 हजार, जानें पीएम विश्वकर्मा में मिलते हैं क्या-क्या लाभ

इस योजना से जुड़ने वाले किसानों को हर साल 6 हजार रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में दिया जाता है।

अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि योजना के अंतर्गत अब 20वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये किस्त कब जारी हो सकती है? अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं तो यहां जान सकते हैं कि 20वीं किस्त कब तक जारी हो सकती है।

कितनी और किस तरह से मिलती है किस्त?

अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़ते हैं तो आपको साल भर में कुल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और ये किस्त 2-2 हजार रुपये की होती हैं। लगभग हर 4 महीने के अंतराल पर ये किस्त जारी होती है जिसे डीबीटी के जरिए आपके बैंक खाते में सीधा भेजा जाता है।

किन किसानों को मिलती है किस्त?

पीएम किसान योजना के अंतर्गत किन किसानों को किस्त का लाभ मिलता है ये जानना भी जरूरी है। सबसे पहले जो किसान पूरी तरह से इस योजना के लिए पात्र हैं सिर्फ उन्हें ही लाभ मिलता है
फिर योजना से जुड़ने के बाद जो किसान ई-केवाईसी करवाते हैं उन्हें किस्त का लाभ दिया जाता है

इसी तरह ई-केवाईसी के साथ ही भू-सत्यापन का काम भी किसानों को करवाना होता है जिसमें किसानों की जमीन के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाता है

ई-केवाईसी और भू-सत्यापन के अलावा आपको आधार लिंकिंग का काम भी करवाना होता है। इसमें आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होता है और ये सभी काम करवाने वाले किसानों को ही किस्त का लाभ देने का प्रावधान है।

कब आ सकती है 20वीं किस्त?

पीएम किसान योजना के अंतर्गत जारी होने वाली हर किस्त लगभग 4 महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई है तो उस हिसाब से 20वीं किस्त रिलीज होने के चार महीने का टाइम जून में पूरा हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: जून में आए या जुलाई में 20वीं किस्त, लेकिन आप ध्यान से करवा लें ये 2 काम; वरना अटक सकते हैं पैसे

इसलिए जानकार मान रहे हैं कि जून महीने में 20वीं किस्त रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार बाकी है। वहीं, माना ये भी जा रहा है कि 20वीं किस्त जुलाई के पहले सप्ताह में भी जारी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular