PM Kisan Yojana 20th Installment Release Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है जिसका इंतजार किसानों को बेसब्री से है और अब ये इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि वो तारीख सरकार द्वारा बता दी गई है जब ये किस्त जारी होगी।
ये भी पढ़ें:- PM Vishwakarma Yojana: मोदी सरकार की इस योजना से आपको मिल सकते हैं रोजाना 500 रुपये, जानें कैसे
पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर किस्त में 2-2 हजार रुपये देने का प्रावधान है और 19वीं किस्त जारी होने का बाद से ही 20वीं किस्त का इंतजार किसानों को है। वहीं, अब कृषि मंत्रालय की तरफ से 20वीं किस्त जारी होने की तारीख का एलान कर दिया गया है।
किस तारीख को आएगी 20वीं किस्त?
दरअसल, कृषि मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर ये बताया कि 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी होगी।
इस वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है जिसमें लिखा गया है “”अब और इंतजार नहीं! PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी। मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।””
अब और इंतजार नहीं!
PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी।
मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।#AgriGoI #Agriculture #PMKisan #PMKisan20thInstallment @PMOIndia @narendramodi… pic.twitter.com/pgqTLOWNPM— Agriculture INDIA (@AgriGoI) July 29, 2025