HomeUtilityPM Vishwakarma Yojana: ये लोग जो नहीं जुड़ सकते पीएम विश्वकर्मा योजना...

PM Vishwakarma Yojana: ये लोग जो नहीं जुड़ सकते पीएम विश्वकर्मा योजना से, चेक करें क्या आप भी हैं इस लिस्ट में

PM Vishwakarma Yojana Se Kaun Jud Sakta Hai: अगर आपको भी पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ना है तो पहले ये चेक करें कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं हैं।

PM Vishwakarma Yojana Eligibility Criteria: पीएम विश्वकर्मा योजना को केंद्र सरकार चलाती है और अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप आवेदन कर कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना के तहत कई तरह के आर्थिक लाभ दिए जाते हैं, लेकिन ये लाभ उन्हें नहीं मिलते हैं जो इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। ऐसे में आप पात्रता के बारे में यहां जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PF UAN Number: नया-नया खुला है पीएफ अकाउंट, तो ऐसे एक्टिव करें UAN नंबर; वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसे

कौन है पात्र और कौन नहीं?

पीएम विश्वकर्मा योजना से वे ही लोग जुड़ सकते हैं जो 18 पारंपरिक व्यापारों से जुड़े हैं और उनकी उम्र 18 वर्ष होना भी अनिवार्य है। अगर आप इस लिस्ट में नहीं हैं, तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाते हैं।

फिशिंग नेट निर्माता
हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
जो ताला बनाने वाले हैं
जो लोग राजमिस्त्री हैं

टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
गुड़िया और खिलौना निर्माता
नाई यानी बाल काटने वाले

जो अस्त्रकार हैं
पत्थर तराशने वाले
जो लोग मूर्तिकार हैं

मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
पत्थर तोड़ने वाले
धोबी और दर्जी

ये भी पढ़ें:- Mobile Charging Problem: मोबाइल नहीं हो रहा चार्ज, तो जान लें आ गई हैं ये दिक्कतें

जो लोग लोहार का काम करते हैं
जो नाव निर्माता हैं
अगर आप मालाकार हैं

नोट:- अगर आप ऊपर दी गई पात्रता लिस्ट में हैं तो आप इस योजना से जुड़ने के लिए पात्र माने जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular