HomeAutomobilesबाइक से सफेद Smoke निकलना है खतरनाक संकेत! ये 4 कारण आपकी...

बाइक से सफेद Smoke निकलना है खतरनाक संकेत! ये 4 कारण आपकी पॉकेट पर पड़ सकते हैं भारी

bike white smoke: अक्‍सर लोग अपनी बाइक की सर्विस टाइम से नहीं करवाते और नतीजा यह होता है कि बाइक में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं। अचानक ही आपकी बाइक सफेद रंग का धुआं देने लगी है तो इस बात को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। इस तरह की परेशानी के क्‍या 4 प्रमुख कारण हो सकते हैं। इस खबर में समझते हैं।

ऑटोमोबाइल न्‍यूज़ डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वैसे तो बाइक में साइलेंसर का काम शोर को कम करना और इंजन से निकलने वाले धुएं को बाहर फेंकना होता है। लेकिन इसके जरिए जब सफेद धुआं (white smoke from bike) आने लगता है तो यह इस बात का संकेत होता है कि इंजन में कोई बड़ी खराबी आ रही है और समय रहते ठीक न करवाने पर जेब पर भार पड़ता तय होता है। इन 4 कारणों से ऐसा होता है। इस खबर में समझते हैं।

सिलेंडर रिंग में खराबी

बाइक लगातार सफेद धुआं दे रही हो तो सिलेंडर की रिंग में खराबी एक कारण हो सकता है। इंजन के अंदर सिलेंडर होते हैं जिनके साथ रिंग या सील लगाई जाती है। जब यह खराब हो जाती है या फिर कट जाती है तो सिलेंडर के पास से ऑयल निकलने लगता है। यह ऑयल बिना जले ही जब बाहर निकलने लगता है तो सफेद धुएं (engine trouble signs) की तरह बाहर आता है।

फ्यूल इंजेक्‍शन में खराबी

बाइक के इंजन में जब तक सही अनुपात में हवा और पेट्रोल जाता है, तब तक कोई समस्‍या नहीं आती। लेकिन जब यह अनुपात बिगड़ जाता है तो इंजन से सफेद धुआं निकलने लगता है। आम भाषा में इसे फ्यूल इंजेक्‍शन में खराबी कहते हैं। यह परेशानी तब होती है जब फ्यूल इंजेक्‍शन खराब हो जाता है।

जरुरत से ज्‍यादा इंजन ऑयल होता है कारण

सफेद धुआं निकलने का तीसरा और आम कारण होता है जरुरत से ज्‍यादा इंजन ऑयल को बाइक में भर देना। कई बार लोग पुराने इंजन को पूरी तरह से निकाले बिना ही नए इंजन ऑयल को बाइक के इंजन में डाल देते हैं। इससे होता यह है कि इंजन में पहले से मौजूद ऑयल के साथ नया ऑयल मिक्‍स हो जाता है और उसकी मात्रा जरुरत से ज्‍यादा हो जाती है। जब जरुरत से ज्‍यादा इंजन ऑयल बाइक में पहुंच जाता है और स्‍टार्ट करने के बाद यह ऑयल इंजन के अंदर जाता है तो भी सफेद धुआं निकलने लगता है।

बिना देर किए करें यह काम

बाइक चलाते हुए अगर सफेद धुआं निकल रहा हो तो बिना देर किए मेकेनिक के पास जाना चाहिए और बाइक की सही से चेक-अप करवाना चाहिए। जिससे यह पता चल सके कि आखिर किस वजह से इंजन से सफेद धुआं (motorcycle maintenance tips) बाहर आ रहा है। ऐसा करने में देरी करते हैं तो इंजन सीज़ तक हो सकता है और फिर उसे ठीक करवाना आपकी जेब पर भी भारी पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular