HomeNews For YouABY: क्या आपका बन सकता है आयुष्मान कार्ड या नहीं? आवेदन से...

ABY: क्या आपका बन सकता है आयुष्मान कार्ड या नहीं? आवेदन से पहले यहां कर लें चेक बाद में नहीं होगी दिक्कत

Ayushman Card Kaun Nahi Banwa Sakta Hai: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनते हैं जिससे कार्डधारक मुफ्त इलाज करवा सकता है। पर क्या आप इस कार्ड को बनवाने के लिए पात्र हैं?

Ayushamn Card: जब भी किसी योजना को शुरू किया जाता है तो हर एक योजना की अपनी पात्रता सूची होती है और ये लिस्ट ही तय करती है कि कौन लोग योजना का लाभ ले सकते हैं और कौन लोग नहीं। इसके जरिए सरकार ये तय कर पाती है कि किस कैटेगरी तक लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाना है। जैसे, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को ही ले लीजिए।

ये भी पढ़ें:- PM Vishwakarma: क्या आप जुड़े हैं इस योजना से? रोजाना मिलते हैं 500 रुपये; जानें कैसे करें आवेदन

इस योजना की भी अपनी पात्रता सूची है और जो लोग इस योजना के तहत पात्र हैं, सिर्फ उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाता है। पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर इसी कार्ड से कार्डधारक अपना मुफ्त इलाज करवा लेता है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है? क्या आप इस कार्ड को बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं हैं? आप आगे इस बारे में जान सकते हैं…

पहले जान लें कैसे बनता है आयुष्मान कार्ड

अगर आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ के जरिए आवेदन कर सकते हैं या योजना की आधिकारिक आयुष्मान एप से भी आवेदन कर सकते हैं
आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। यहां पर आपकी पात्रता चेक होती है और फिर पात्र पाए जाने पर आपका आवेदन कर दिया जाता है।

अब लाभ भी जान लीजिए

अगर आप इस योजना से जुड़ते हैं और आयुष्मान कार्ड बनवाते हैं तो आपको मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है
आयुष्मान कार्ड के जरिए सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कार्डधारक करवा सकता है
वे सरकारी और प्राइवेट अस्पताल जो इस योजना में पंजीकृत हैं, कार्डधारक उनमें मुफ्त इलाज करवा सकता है

किसका बन सकता है आयुष्मान कार्ड?

अगर आपको भी ये जानना है कि किन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनता है तो इसमें सबसे पहले वे लोग हैं जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, दूसरे वे जिनका पीएफ नहीं कटता है और जो लोग ईएसआईसी का लाभ नहीं लेते हैं। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर लोग, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग आदि इस योजना से जुड़कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

पात्रता ऐसे होती है चेक

अगर आपको ये चेक करना है कि क्या आप इस योजना से जुड़ सकते हैं या नहीं तो इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है

ये भी पढ़ें:- AC Fridge Alert: अगर नहीं रखा इन बातों का ध्यान, तो आपके एसी-फ्रिज में भी लग सकती है आग

यहां पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, लेकिन आपको ‘Am I Eligible’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर जैसी दूसरी जानकारियां भरनी हैं और फिर आप अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular