ऑटोमोबाइल न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली। मॉडर्न कारों के आगे अब Smart Cars को ऑफर किया जाने लगा है। ऐसी कारों में जहां एक साइड शानदार फीचर्स को दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर स्मार्ट होने की वजह से हैकिंग का खतरा भी बढ़ रहा है। आपके पास भी ऐसी ही कोई कार (smart car security tips) है तो उसे हैकर्स से कैसे बचाया जा सकता है। इस खबर में समझते हैं।
इंफोटेनमेंट सिस्टम है खतरा
आपको भले ही अपनी कार में बड़ी स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम ज़्यादा अच्छा लगता हो, लेकिन यह खतरे की घंटी भी हो सकता है। स्मार्ट फीचर्स और इंटरनेट की वजह से हैकर्स का आपकी कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम के ज़रिए पहुंचना काफी आसान हो जाता है।
कार में जीपीएस में करें एक काम
आजकल की स्मार्ट कारों में लोकेशन डालकर बिना फोन यूज़ किए भी आप मैप एक्सेस कर सकते हैं। ऐसा जीपीएस के ज़रिए होता है। जीपीएस को इंटरनेट और इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए एक्सेस किया जाता है। यहां से भी हैकर्स (car hacking risks) आप तक पहुंच सकते हैं।
वायरलेस कनेक्टिविटी भी है खतरा
स्मार्ट कारों में वायरलेस कनेक्टिविटी (connected car safety) को भी बड़े फीचर के तौर पर दिया जाता है। इस फीचर से भी हैकर्स चाहें तो आप तक बिना परेशानी पहुंच सकते हैं।
आप खुद से और अपनी कार से हैकर्स को दूर रखना चाहते हैं तो थोड़ी सी समझदारी से ऐसा किया जा सकता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऐसा कोई भी एप न रखें जो प्ले स्टोर में न हो। इंटरनेट का यूज़ करते हुए वेब ब्राउज़र को भी कार में एक्सेस न करें। जब भी सिस्टम का अपडेट कार मेकर जारी करें तो उसे बिना देरी अपडेट करें। कार में जीपीएस का यूज़ करते हुए अपने घर की लोकेशन को उसमें न डालें। ऐसी ही कुछ बातों का ध्यान रखकर आप बिना चिंता किए हैकर्स की मुश्किल को ज़्यादा बढ़ा सकते हैं।