HomeAutomobilesMonsoon Tips: बारिश में Electric Scooter रखने का सही तरीका, नहीं तो...

Monsoon Tips: बारिश में Electric Scooter रखने का सही तरीका, नहीं तो होगा भारी नुकसान

ऑटोमोबाइल न्‍यूज डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंडिया में इन दिनों मानसून से कहीं आराम है तो कहीं पर लोग परेशान हैं। जगह जगह पानी भरने की खबरें आ रही हैं, जिसके बीच कोई अपनी कार तो कोई अपने स्‍कूटर-बाइक को निकालते हुए देखा जा सकता है। बारिश के मौसम में Electric Scooter रखने का सही तरीका क्‍या है। टिप्‍स (monsoon tips) को फॉलो न करने पर क्‍या नुकसान होगा। इस खबर में समझते हैं।

Monsoon Tips – बैटरी और मोटर चेक करें

बारिश के मौसम में इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की बैटरी (EV battery protection) और मोटर को सूखा रखना काफी जरूरी हो जाता है। बारिश की वजह से इनके आस पास मिट्टी लग जाती है, जिसमें नमी होती है। इसलिए बैटरी और मोटर के पास से मिट्टी को साफ रखें। इससे स्‍कूटर की बैटरी और मोटर को खराब होने से बचाया जा सकता है। इसके साथ ही स्‍कूटर की बैटरी और मोटर के पास सीलेंट को भी लगाया जा सकता है। जिससे उसमें पानी जाने के चांस को पूरी तरह से खत्‍म किया जा सकता है।

ब्रेक और टायर को करें चेक

इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर (electric scooter care) में भी ब्रेक और टायर को चेक जरूर करें। बारिश में खराब टायर और ब्रेक के साथ राइड करने से बड़ा नुकसान हो सकता है। इससे बचने के लिए खराब टायर और ब्रेक पैड को बदलवा दें।

खुले में पार्क न करें

वैसे तो किसी भी मौसम में इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को खुले में पार्क करने से बचना जरूरी होता है। लेकिन बारिश के मौसम में भी इसे खुले में पार्क न करें तो बेहतर रहेगा। स्‍कूटर को कवर्ड जगह पर पार्क करने से बारिश के पानी में स्‍कूटर के डूबने की कंडीशन नहीं आएगी और स्‍कूटर सेफ भी रहेगा।

स्‍पीड में न चलाएं स्‍कूटर

बारिश में जब सड़कें गीली हो जाती हैं तो स्‍कूटर को तेज स्‍पीड में चलाने पर नुकसान भी हो सकता है। इसकी जगह उतनी स्‍पीड में चलाएं जिसको आप कंट्रोल कर पाएं। नहीं तो चोट लगने के साथ बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular