HomeTechnologyMost Visiting Website: भारत के लोग किन वेबसाइट को देख रहे सबसे...

Most Visiting Website: भारत के लोग किन वेबसाइट को देख रहे सबसे ज्यादा, देखें कौन है नंबर 1 पर

India Ke Log Kaun Si Websites Jyada Dekh Rahe Hain: तकनीक के इस दौर में लगभग हर एक व्यक्ति किसी न किसी रूप में इंटरनेट पर अपना काफी समय बिताता है। ऐसे में आप यहां जान सकते हैं कि भारतीय किस वेबसाइट को सबसे अधिक देख रहे हैं।

Most Visiting Website: अगर यूं कहा जाए कि मोबाइल, लैपटॉप जैसी चीजें आज की जरूरत है, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग सुबह उठने के बाद से और रात को सोने से पहले तक इंटरनेट से कनेक्ट रहते हैं। खासतौर पर लोग अपने मोबाइल पर काफी चीजें देखते हैं।

ये भी पढ़ें:- Jio Recharge Plan: जिओ का ये है 84 दिन वाला जबरदस्त प्लान, OTT से लेकर मिल रहे कई ढेर सारे बेनिफिट्स; जानें डिटेल्स

इसके लिए लोग कई एप या वेबसाइट्स पर काफी विजिट करते हैं। जहां वे अपनी पसंद का कंटेंट देखते हैं या कोई काम करते हैं। ऐसे में कई वेबसाइट्स ऐसी हैं जो भारत में काफी देखी जाती हैं यानी जहां पर यूजर काफी जाता है। ऐसे में वो कौन सी वेबसाइट्स है जहां भारत के लोग काफी विजिट करते हैं?

नंबर 1 पर लोग इस पर विजट करते हैं

भारत में अगर सबसे ज्यादा किसी वेबसाइट पर लोग विजट करते हैं, तो वो है गूगल। जी हां, कुछ भी जानना हो तो लोग तुरंत यहां पर सर्च करते हैं। इसलिए ये भारत में देखे जाने वाली सबसे ज्यादा वेबसाइट है।

नंबर 2 पर ये है

भारत में नंबर 2 पर लोग यूट्यूब को देखते हैं। फिल्में देखने से लेकर गाने सुनने तक जैसे कामों के लिए लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं। ये मनोरंजन का माध्यम है। मोबाइल से लेकर लैपटॉप आदि में लोग यूट्यूब देखते हैं।

और नंबर पर 3 ये

तीसरे पायदान पर अगर लोग कहीं सबसे ज्यादा विजिट करते हैं, तो वो है फेसबुक। सोशल मीडिया का ये प्लेटफॉर्म युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के बीच काफी फेमस है। लोग इस पर भी काफी विजिट करते हैं।

ये भी पढ़ें:- App Aletrt: जान लें कौन सी एप नहीं होनी चाहिए मोबाइल में? आपके में है तो तुरंत करें अनइंस्टॉल

नंबर 4 भी जान लीजिए

वहीं, अगर भारत में लोग चौथे नंबर पर कुछ सर्च करते हैं तो वो है इंस्टाग्राम। यहां पर लोग काफी विजिट करते हैं और आजकल तो ये युवाओं के बीच रील्स के लिए काफी फेमस है। लोग यहां पर अपने फोटोज, वीडियो और रील्स आदि शेयर करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular