HomeAutomobilesKinetic DX Electric Scooter: 28 जुलाई को आ रहा है Kinetic DX...
Kinetic DX Electric Scooter: 28 जुलाई को आ रहा है Kinetic DX Electric Scooter, मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स
ऑटोमोबाइल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन मार्केट में Electric Scooter सेगमेंट में 28 July को ऐसा स्कूटर लॉन्च हो सकता है। जिसके ICE वर्जन को आपने 80 के दशक में सड़कों पर जरूर देखा होगा। Kinetic Green DX Electric Scooter को लॉन्च कर सकती है। इसमें कैसे फीचर्स और डिजाइन होगा। क्या प्राइज हो सकती है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
लौटेगा Kinetic DX स्कूटर
इंडियन रोड्स पर कुछ सालों पहले तक Kinetic DX नाम के स्कूटर को चलते हुए देखा जा सकता था। लेकिन अचानक से बाइक्स की आंधी में वह स्कूटर गायब हो गया। लेकिन अब फिर से स्कूटर ने लौटने की तैयारी (Kinetic DX electric launch) कर ली है।
28 July को हो सकता है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Kinetic Green अपने DX स्कूटर को Electric अवतार में लॉन्च कर सकती है। तभी इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया जाएगा। लेकिन इसका डिजाइन आपको पुराने ICE स्कूटर (retro electric scooter) की तरह ही रेट्रो डिजाइन में मिल सकता है।
मिलेंगे ये फीचर्स
रिपोर्ट्स से मिली डिटेल के हिसाब से इसमें 12 इंच व्हील्स, बड़ी और चौड़ी एलईडी हेडलाइट, फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, रियर में ड्यूल शॉक एर्ब्जावर, हब माउंटेड मोटर, बड़ी सिंगल सीट (Kinetic modern features) को दिया जा सकता है। कुछ समय पहले तक इस स्कूटर को टेस्ट किया जा रहा था। तभी इसकी झलक मिली थी और यह पता चला था कि Kinetic DX को लॉन्च करने से पहले टेस्ट किया जा रहा है।
इन स्कूटर्स से होगा मुकाबला
Kinetic Green के DX Electric Scooter को इंडियन मार्केट में फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। जिससे इसका मुकाबला TVS iQube, Ola, Ather, Hero Vida के साथ होगा।