HomeAutomobilesNissan Magnite Kuro Edition की हो रही है धमाकेदार वापसी, फिर छाएगा...

Nissan Magnite Kuro Edition की हो रही है धमाकेदार वापसी, फिर छाएगा ऑल-ब्लैक लुक

Nissan Magnite के नए एडिशन को मेकर की ओर से जल्‍द लाया जाएगा। सोशल मीडिया पर टीजर से क्‍या डिटेल मिली है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Nissan Magnite को इंडियन मार्केट में जैपनीज कार मेकर निसान ऑफर करती है। इस एसयूवी को सब फोर मीटर कैटेगरी में ऑफर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मेकर ने नया टीजर पोस्‍ट किया है। इसमें क्‍या डिटेल मिल रही है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

सोशल मीडिया पर नया टीजर

निसान इंडिया ने सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड्स का नया टीजर पोस्‍ट किया है। इस टीजर में सब कुछ गहरे रंग (all-black SUV design) में नजर आ रहा है। जिससे यह समझ आ रहा है कि Nissan Magnite को नया एडिशन दिया जा सकता है।

क्‍या फिर Nissan Magnite को मिलेगा Kuro Edition?

नए टीजर के पोस्‍ट किए जाने के बाद अब फिर से यह समझ आ रहा है कि एक बार फिर से निसान मैग्‍नाइट को कूरो एडिशन (Nissan Magnite Kuro Edition) के साथ ऑफर किया जा सकता है। लेकिन इस बार इस एडिशन में कई बदलाव होंगे और यह पहले से अपडेट के साथ आएगा। माना जा रहा है कि इस एडिशन को सिर्फ एसयूवी के टॉप वेरिएंट में ही ऑफर किया जा सकता है।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

मेकर ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की गई वीडियो में ज्‍यादा जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, हाइट एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स (special edition features) के साथ अपडेट किया जा सकता है।

इंजन में नहीं होगा चेंज

एसयूवी में मिल रहे 1.0 लीटर इंजन को ही नए एडिशन में भी दिया जाएगा। इस इंजन से मैग्‍नाइट को 71 बीएचपी की पावर और 96 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। इसमें टर्बो पेट्रोल का भी ऑप्‍शन मिलता है। टर्बो पेट्रोल इंजन से मैग्‍नाइट को 99 बीएचपी की पावर और 160 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। एसयूवी में मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्‍स का ऑप्‍शन भी मिलता है।

अपडेट के बाद मिलेगा नया एडिशन

निसान ने अक्‍टूबर 2024 में मैग्‍नाइट के फेसलिफ्ट को इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया था। इसके बाद अब अगर कूरो एडिशन को दिया जाता है तो यह फेसलिफ्ट वर्जन के साथ मिलेगा।

प्राइज में होगी बढ़ोतरी

नए एडिशन के साथ इसके प्राइज में भी कुछ बदलाव हो सकता है। इस एडिशन के लिए कस्‍टमर्स को 20 हजार रुपये तक ज्‍यादा देने पड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular