KTM RC 160: एडवेंचर बाइक मेकर केटीएम ने इंडियन मार्केट में 11 August को KTM 160 Duke को लॉन्च किया है। जिसके बाद एक और नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई है। नई बाइक को किस सेगमेंट में लाया जाएगा। इसमें क्या खास होगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
आएगी दूसरी बाइक
केटीएम ने इंडियन मार्केट में एक और बाइक को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बाइक को भी 11 August को लॉन्च की गई KTM 160 Duke वाले सेगमेंट में ही लाया जाएगा। लेकिन नई बाइक को फुली फेयर्ड अवतार में लॉन्च किया जाएगा।
किस नाम से आएगी
केटीएम अपनी नई बाइक को इंडियन मार्केट में KTM RC 160 नाम से लॉन्च (KTM new sports bike) करेगी। जिसमें वैसे ही फीचर्स और इंजन मिलेगा जो अभी KTM 160 Duke में दिया गया है। साथ में नई बाइक में केटीएम सिग्नेचर हेडलैंप मिलेगा।
यह भी पढ़ें- 2025 Yezdi Roadster इंडिया में लॉन्च, Royal Enfield Meteor और Honda CB 350 की बढ़ेगी टेंशन
कब होगी लॉन्च
मेकर ने ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि KTM RC 160 को इंडियन मार्केट में October 2025 में लॉन्च (KTM RC 160 launch date) किया जा सकता है।
इनसे होगा मुकाबला
केटीएम की आरसी 160 का इंडियन मार्केट में कई बाइक्स के साथ मुकाबला होगा। इनमें Yamaha R15 सबसे ज्यादा प्रमुख है।
क्या हो सकती है प्राइज
मेकर ने अभी बाइक लॉन्च पर ऑफिशियली कमेंट नहीं किया है। लेकिन लॉन्च के टाइम इसकी प्राइज 2.10 लाख रुपये एक्स शोरूम तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें- 2025 Kawasaki KLX 230 लॉन्च – ऑफ-रोडिंग का असली मजा, कीमत में लाखों की कटौती