HomeAutomobilesUpcoming Compact SUVs: होगा बड़ा धमाका! 2 EV और 2 ICE मॉडल...

Upcoming Compact SUVs: होगा बड़ा धमाका! 2 EV और 2 ICE मॉडल जल्द आएंगे मार्केट में, क्‍या होगी लॉन्च डेट

Upcoming Compact SUVs: इंडियन मार्केट में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में कौन सी 4 नई एसयूवी आने वाली हैं। रिपोर्ट में पढ़ें।

Upcoming Compact SUVs: इंडिया में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और नई कारों को भी लॉन्‍च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में अगले कुछ महीनों में कौन सी एसयूवी को किस मेकर की ओर से लॉन्‍च (upcoming compact SUVs) किया जाएगा। किस टेक्‍नोलॉजी के साथ इनको लॉन्‍च किया जाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

2025 Renault Kiger Facelift

फ्रेंच कार मेकर रेनो इंडियन मार्केट में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में काइगर को ऑफर करती है। इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को इंडिया में 24 August 2025 को ऑफिशियली लॉन्‍च (ICE SUV models India) किया जाएगा। इसको सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्‍च किया जाएगा, लेकिन डीलरशिप लेवल पर इसमें सीएनजी किट लगाई जा सकेगी। इसके फेसलिफ्ट में सिर्फ कॉस्‍मैटिक चेंज होंगे और प्राइज में 20 से 30 हजार रुपये तक बढ़ जाएंगे।

2025 Hyundai Venue

हुंडई भी अपनी सब फोर मीटर कैटेगरी की एसयूवी वेन्‍यू को बदलने की तैयारी कर चुकी है। मेकर इस एसयूवी की जगह नई जेनरेशन एसयूवी को 24 October 2025 को लॉन्‍च कर देगी। नई जेनरेशन होने की वजह से अभी मिल रहे वर्जन को पूरी तरह से बदला जाएगा। नई वेन्‍यू को नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें अभी की तरह ही पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के ऑप्‍शंस मिलते रहेंगे।

Tata Punch Facelift

टाटा मोटर्स भी पंच को सब फोर मीटर एसयूवी कैटेगरी में ऑफर कर रही है। इस एसयूवी के भी फेसलिफ्ट को इंडियन मार्केट में अगले कुछ महीनों में लॉन्‍च किया जाएगा। कार मेकर अभी इसे टेस्‍ट कर रही है और 2026 में इसे लॉन्‍च किया जाएगा। फेसलिफ्ट में ज्‍यादातर कॉस्‍मैटिक चेंज ही होंगे। इसे पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के अलावा ईवी में भी ऑफर किया जाएगा।

Mahindra XUV 3XO EV

महिंद्रा भी सब फोर मीटर एसयूवी कैटेगरी में XUV 3XO के ICE वेरिएंट को अभी ऑफर कर रही है। लेकिन जल्‍द ही इसका भी EV वर्जन देखने को मिल सकता है। इसका यह वर्जन महिंद्रा की XUV 400 को रिप्‍लेस करेगा। इसका डिजाइन अभी वाले वर्जन की तरह होगा और फीचर्स भी वैसे ही मिलेंगे जैसे ICE वर्जन में दिए जा रहे हैं। लेकिन इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है। इसे इंडिया में 2026 में ही लॉन्‍च (new EV SUV launches) करने की तैयारी हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular