HomeAutomobilesIndian Motorcycle ने अपडेट के साथ लॉन्च की 8 नई सुपरबाइक्स, जानें...

Indian Motorcycle ने अपडेट के साथ लॉन्च की 8 नई सुपरबाइक्स, जानें किस मॉडल की कीमत है 12.99 लाख से शुरू

Indian Motorcycle: अमेरिकन क्रूजर बाइक मेकर इंडियन ने अपडेट के साथ 8 सुपरबाइक्‍स लॉन्‍च की हैं। 2025 एडिशन वाली किन बाइक्‍स को लॉन्‍च किया है। रिपोर्ट पढ़ें।

Indian Motorcycle: इंडिया में कई बाइक मेकर अपनी बाइक्‍स को ऑफर करते हैं। अमेरिका की बड़ी और क्रूजर बाइक मेकर इंडियन ने भी अब अपनी 8 बाइक्‍स को 2025 में अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है। मेकर ने किन बाइक्‍स को 2025 में अपडेट किया है। इनकी क्‍या प्राइज रखी है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Indian Motorcycle ने अपडेट किया पोर्टफोलियो

इंडियन मोटरसाइकिल ने इंडिया में ऑफर की जाने वाली 8 बाइक्‍स को 2025 अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है। क्रूजर बाइक मेकर ने अपने पोर्टफोलियो की स्‍काउट लाइनअप को अपडेट किया है। जिसके बाद 2025 में इनको लॉन्‍च किया है।

किन मॉडल्‍स को अपडेट मिला

इंडियन की स्‍काउट लाइअप में सिक्‍सटी और फुल फैट मॉडल्‍स में अलग अलग इंजन ऑप्‍शन के साथ बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इन सभी को 2025 में अपडेट किया है। जिनमें सिक्‍सटी के स्काउट सिक्सटी क्लासिक, स्काउट सिक्सटी बॉबर और स्पोर्ट स्काउट सिक्सटी मॉडल्‍स हैं और फुल फैट के स्काउट क्लासिक, स्काउट बॉबर, स्पोर्ट स्काउट, सुपर स्काउट और 101 स्काउट को भी 2025 अपडेट मिला है।

अपडेट हुआ इंजन

बाइक मेकर ने 999 सीसी स्‍पीड प्‍लस इंजन को अपडेट किया है। इस इंजन को मेकर स्‍काउट सीरीज की एंट्री लेवल बाइक्‍स में दे रहा है। 999CC स्‍पीड प्‍लस V-ट्विन इंजन से बाइक्‍स को 85 बीएचपी पावर और 87 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। इस इंजन के साथ 5 स्‍पीड गियरबॉक्‍स मिलेगा।

फ्लैगशिप बाइक्‍स को 1250 सीसी का स्‍पीड प्‍लस इंजन दिया है जो 111 बीएचपी पावर के साथ 109 न्‍यूटन मीटर टॉर्क देगा। दोनों ही इंजन को 6 स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया है।

क्‍या है प्राइज

स्काउट सिक्सटी बॉबर की प्राइज 12.99 लाख रुपये

स्पोर्ट स्काउट सिक्सटी 13.29 लाख रुपये

स्काउट सिक्सटी क्लासिक की प्राइज 13.42 लाख रुपये

स्काउट बॉबर 13.99 लाख रुपये

स्काउट क्लासिक 14.02 लाख रुपये

स्पोर्ट स्काउट 14.09 लाख रुपये

101 स्काउट 15.99 लाख रुपये

सुपर स्काउट 16.15 लाख रुपये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular