HomeBusinessSeptember Bank Holidays 2025: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां...

September Bank Holidays 2025: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें अपने शहर की बैंकों की छुट्टी की पूरी लिस्ट

September Kab Kab Bank Band Rahenge: अगर आप भी सितंबर महीने में किसी काम से बैंक जाने वाले हैं, तो आप यहां जान सकते हैं आपके शहर में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holidays 2025: भारतीय रिजर्व बैंक सभी बैंकों के लिए छुट्टी की लिस्ट जारी करता है, जो हर महीने की होती है। इसी क्रम में सितंबर महीने में इस बार 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।

आपके शहर में बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं, वो आप यहां जान सकते हैं। नीचे आप बैंकों की छुट्टी की लिस्ट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Apple: 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है iPhone 17 की सीरीज? जानें क्या हो सकती है कीमत

जानें कब-कब और कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक:-

3 सितंबर – कर्मा पूजा – रांची और पटना

4 सितंबर – फर्स्ट ओणम – त्रिवेंद्रम और कोच्चि

5 सितंबर – ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी/थिरुवोनम/मिलाद-ए-शरीफ – दिल्ली, मुंबई, लखनऊ

6 सितंबर – ईद-ए-मिलाद – जम्मू, श्रीनगर और गंगटोक

7 सितंबर – देश के सभी बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा

12 सितंबर – ईद-ए-मिलाद – जम्मू और श्रीनगर

13 सितंबर – महीने का पहला शनिवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा

14 सितंबर – देश के सभी बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा

21 सितंबर – रविवार का अवकाश रहेगा इसलिए पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे

22 सितंबर – नवरात्रि की स्थापना होगी – जयपुर

23 सितंबर – महाराजा हरि सिंह जयंती – जम्मू

27 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा

28 सितंबर – रविवार का अवकाश रहेगा इसलिए पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे

29 सितंबर – महा सप्तमी/दुर्गा पूजा है – कोलकाता, गुवाहाटी और श्रीनगर

ये भी पढ़ें:- Cash Rule: आप अपने घर में कितना कैश रख सकते हैं? यहां जान लें नियम वरना…

30 सितंबर – महा अष्टमी/दुर्गा पूजा – कोलकाता, त्रिपुरा, भुवनेश्वर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular