HomeAutomobilesTVS NTorq 150 का काउंटडाउन शुरू! लॉन्च के बाद बढ़ेगी Yamaha Aprilia...

TVS NTorq 150 का काउंटडाउन शुरू! लॉन्च के बाद बढ़ेगी Yamaha Aprilia की टेंशन

TVS NTorq 150 को इंडियन मार्केट में कल ऑफिशियली लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें कैसे फीचर्स होंगे, कितना पावरफुल इंजन होगा। क्‍या प्राइज होगी। रिपोर्ट में पढ़ें।

TVS NTorq 150: प्रीमियम और ज्‍यादा पावरफुल स्‍कूटर्स सेगमेंट में टीवीएस कल अपनी नई पेशकश TVS NTorq 150 को लॉन्‍च कर देगी। नए स्‍कूटर को कैसे फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। क्‍या प्राइज हो सकती है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

TVS NTorq 150 के लॉन्‍च का काउंटडाउन शुरू

इंडिया में प्रीमियम सेगमेंट वाले स्‍कूटर के तौर पर टीवीएस एन टॉर्क 150 को कल लॉन्‍च करेगी। इसके लिए मेकर की ओर से पहले ही बताया गया है।

सोशल मीडिया पर टीजर

2-व्‍हीलर मेकर ने नए स्‍कूटर के लॉन्‍च से पहले सोशल मीडिया पर कई टीजर जारी किए हैं। इन टीजर में स्‍कूटर की झलक मिल रही है। साथ में 4 सितंबर की तारीख की जानकारी भी टीवीएस ने दी है। जिससे यह समझ आ रहा है कि वह 4 सितंबर को नए एनटॉर्क 150 को ऑफिशियली लॉन्‍च करेगी।

और भी होंगे फीचर्स

इंडिया में 150 सीसी सेगमेंट में कम लेकिन शानदार फीचर्स के साथ स्‍कूटर्स को ऑफर किया जा रहा है। इसलिए यह तो पक्‍का है कि टीवीएस भी अपने नए स्‍कूटर को ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी, टीवीएस एप कनेक्‍टिविटी, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, एबीएस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हजार्ड लाइट्स, डिजिटल डिस्‍प्‍ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, बड़ा अंडरसीट स्‍टोरेज, फॉलो मी हेडलैंप के साथ 14 इंच व्‍हील्‍स, डिस्‍क ब्रेक के साथ कई फीचर्स देने वाली है।

कितना पावरफुल इंजन

मेकर अपने नए टीवीएस एन टॉर्क 150 को एयर कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर 149 सीसी इंजन के साथ लाएगी। जिसके साथ हाइब्रिड सिस्‍टम भी मिल सकता है। स्‍कूटर में डिस्‍क और ड्रम ब्रेक्‍स भी मिलेंगे। इसके अलावा इस स्‍कूटर को ISG टेक्‍नोलॉजी भी मिल सकती है।

क्‍या हो सकती है प्राइज

वैसे तो 4 सितंबर को ही इसके प्राइज की डिटेल मेकर की ओर से शेयर की जाएगी। फिर भी इसके कॉम्‍पिटिशन में आने वाले स्‍कूटर्स की प्राइज देखें तो इसका प्राइज भी 1.50 लाख रुपये के आस-पास रहने वाला है।

किनको मिलेगी चुनौती

Yamaha Aerox, Hero Xoom 160, Aprilia भी 150 से 160 सीसी के स्‍कूटर्स को इंडिया में ऑफर कर रही हैं। इन सभी स्‍कूटर्स को ही टीवीएस के नए स्‍कूटर से चुनौती मिलने वाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular