Citroen Basalt X: इंडियन क्रिकेट टी के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की पसंदीदा एसयूवी सिट्रॉएन बेसाल्ट को अब पहले से ज्यादा अच्छे वर्जन एक्स के साथ लॉन्च (Citroen Basalt X launch) किया है। किस प्राइज पर इसके एक्स वेरिएंट में कैसी खूबियों को दिया गया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
Citroen Basalt X लॉन्च
सिट्रॉएन ने इंडियन मार्केट में कूप एसयूवी बेसाल्ट को 2024 में लॉन्च किया था। उसके बाद अब 2025 में इसको एक्स वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इस एसयूवी को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इस वेरिएंट में कई कॉस्मैटिक चेंज किए हैं, लेकिन मैकेनिकल चेंज नहीं हुए हैं।


बेसाल्ट एक्स फीचर्स
सिट्रॉएन ने अपनी कूप एसयूवी बेसाल्ट के एक्स वर्जन में कैरा को दिया है जो इन हाउस डेवलप किया गया इन कार कन्वर्सेशनल असिस्टेंट है। इससे रियल टाइम स्टेटस ट्रैकिंग, ट्रैफिक ड्राइवर और पैसेंजर वेंटिलेटिड सीट्स, ऑटो एसी, प्रॉक्सी सेंस टेक्नोलॉजी के साथ पैसिव एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट फर्स्ट स्पीड लिमिटर, एंबिएंट लाइट, मूड लाइटिंग, ऑटो आईआरवीएम, एलईडी हेडलैंप को दिया गया है।


बेसाल्ट एक्स इंजन
बेसाल्ट एक्स के इंजन को बदला नहीं गया है। इसमें मैक्स वेरिएंट जैसे ही इंजन के ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें 1.2 लीटर इंजन से 82 हॉर्स पावर और टर्बो इंजन से 110 हॉर्स पावर मिलेगी। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो गियरबॉक्स और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला गियरबॉक्स मिलेगा।


क्या है प्राइज
मेकर ने इस एसयूवी के एक्स वर्जन को इंडिया में 7.95 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइज पर लॉन्च किया है। इसके टॉप वेरिएंट को 12.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइज पर खरीदा जा सकता है।


किनसे मिलेगी चुनौती
सिट्रॉएन की बेसाल्ट को इंडिया में कूप एसयूवी सेगमेंट में दिया गया है। इस सेगमेंट में इसको Tata Curvv से सीधी चुनौती मिलती है। इसके प्राइज की वजह से इसे Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Honda Elevate, Kia Seltos, Hyundai Creta से भी चुनौती मिलती है।
View this post on Instagram