HomeAutomobilesTVS Apache Lovers के लिए बड़ा तोहफा – 20वीं एनिवर्सरी पर लॉन्च...

TVS Apache Lovers के लिए बड़ा तोहफा – 20वीं एनिवर्सरी पर लॉन्च हुए शानदार एडिशन और अपग्रेड्स

TVS Apache ने इंडिया में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर मेकर ने अपाचे के कौन से खास एडिशन और प्रीमियम अपग्रेड्स लॉन्‍च किए हैं। रिपोर्ट में पढ़ें।

TVS Apache ने इंडियन मार्केट में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर 2 व्‍हीलर मेकर ने अपाचे बाइक की सभी सीरीज के लिमिटेड एडिशन और प्रीमियम अपग्रेड्स को लॉन्‍च किया है। इनमें क्‍या खूबियां दी हैं। इनकी क्‍या प्राइज रखी है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

TVS Apache के 8 मॉडल लॉन्‍च

इंडियन मार्केट में टीवीएस ने 8 मॉडल्‍स को लॉन्‍च किया है। इनमें से 6 बाइक्‍स को एनिवर्सिरी एडिशन में लॉन्‍च किया है और 2 बाइक्‍स को प्रीमियम अपग्रेड्स के साथ लॉन्‍च किया है।

TVS ApacheTVS Apache

किन बाइक्‍स को मिला एनिवर्सिरी एडिशन

मेकर ने RR 310, RTR 310, RTR 200 4V, RTR 180, RTR 160 4V, RTR 160 बाइक्‍स को एनिवर्सिरी एडिशन (TVS Apache 20th anniversary edition) के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया है। इसके अलावा RTR 200 4V और RTR 160 4V को प्रोजेक्‍टर हेडलैंप जैसे प्रीमियम फीचर के साथ लॉन्‍च (TVS special edition bikes) किया है।

TVS ApacheTVS Apache

किस बाइक को क्‍या मिला

TVS 20 Year Celebration Edition में बाइक्‍स को खास ब्‍लैक और शेंपेन कलर के साथ 20 साल लोगो, यूएसबी चार्जर को दिया है। Apache RTR 160 और 200 4V में ड्यूल टोन ब्‍लैक और गोल्‍ड अलॉय व्‍हील्‍स दिए हैं।

टीवीएस ने Apache RTR 160 4V और Apache RTR 200 4V को क्‍लास डी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 5 इंच टीएफटी क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी, वॉयस असिस्‍ट, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, असिस्‍ट और स्लिपर क्‍लच फीचर्स दिए हैं। 160 4V में Racing Red, Marine Blue, Matte Black कलर्स के ऑप्‍शन दिए हैं और 200 4V में Matte Black, Granite Grey कलर्स के ऑप्‍शंस (TVS Apache upgrades) दिए हैं।

क्‍या है प्राइज

TVS Apache RR 310 के एनिवर्सिरी एडिशन को इंडियन मार्केट में 3.37 लाख रुपये, RTR 310 को 3.11लाख रुपये, RTR 200 4V को 1.63 लाख रुपये, RTR 160 4V को 1.51 लाख रुपये, RTR 180 को 1.40 लाख रुपये और RTR 160 को 1.38 लाख रुपये एक्‍स शोरूम की प्राइज पर लॉन्‍च किया है।

TVS Apache RTR 160 4V के ब्‍लैक एडिशन को 1.28 लाख रुपये, Disc BT Special edition को 1.35 लाख रुपये, USD + LCD को 1.40 लाख रुपये, Top-End TFT + Projector Headlamp Variant को 1.48 लाख रुपये में लॉन्‍च किया है।

TVS Apache RTR 200 4V के Top-End TFT + Projector Headlamp Variant को 1.60 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम प्राइज पर लॉन्‍च किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular