HomeAutomobilesMahindra ने तो कर दिया कमाल, कारों की कीमतों में हुई भारी...

Mahindra ने तो कर दिया कमाल, कारों की कीमतों में हुई भारी कटौती – जानें कौन-सी गाड़ी कितनी सस्ती

Mahindra ने भी GST काउंसिल (GST 2.0) की मीटिंग हुए फैसले के बाद प्राइज कम कर दिए हैं। किस एसयूवी का प्राइज कितना कम हुआ है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Mahindra इंडियन मार्केट में सबसे बड़े एसयूवी पोर्टफोलियो के साथ आती है। कॉम्‍पैक्‍ट से लेकर मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में मेकर 8 ICE एसयूवी ऑफर करती है। जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (GST 2.0) के बाद अब इस मेकर ने भी अपनी कारों की प्राइज को कम करने का एलान (Mahindra car price cut) कर दिया है। किस एसयूवी के प्राइज में कितनी कमी की गई है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Mahindra Bolero

महिंद्रा की बोलेरो एसयूवी को रूरल इंडिया में सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस एसयूवी को खरीदना अब पहले के मुकाबले 1.27 लाख रुपये तक सस्‍ता हो गया है। अभी तक इस पर जीएसटी और सेस मिलाकर 31 पर्सेंट टैक्‍स लगता था, लेकिन नए स्‍लैब के बाद इस पर सिर्फ 18 पर्सेंट जीएसटी (Mahindra discounts 2025) देनी होगी।

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में एक्‍सयूवी 3एक्‍सओ को ऑफर करती है। इस एसयूवी पर अभी 29 पर्सेंट जीएसटी और सेस लगाया जा रहा था। लेकिन नए स्‍लैब के मुताबिक अब 18 पर्सेंट जीएसटी के बाद इसकी प्राइज में 1.40 लाख रुपये कम हो जाएगी। यह कमी इसके पेट्रोल वेरिएंट्स में होगी और डीजल वेरिएंट्स की प्राइज में 1.56 लाख रुपये तक कम (Mahindra cars price reduction) होंगे।

Mahindra Thar

महिंद्रा थार 2WD डीजल के लिए अभी तक 48 पर्सेंट जीएसटी और सेस देना होता था। अब इस पर 18 पर्सेंट जीएसटी देनी होगी जिसकी वजह से इसकी प्राइज में 1.35 लाख रुपये कम हो गए हैं। 4WD पर भी 1.01 लाख रुपये कम हो गए हैं।

Scorpio Classic

स्‍कॉर्पियो क्‍लासिक की प्राइज भी 1.01 लाख रुपये कम हो गई है। अभी तक जीएसटी और सेस मिलाकर इस पर 48 पर्सेंट टैक्‍स देना होता था। लेकिन नई स्‍लैब की वजह से अब सिर्फ 40 पर्सेंट जीएसटी देनी होगी।

Mahindra Scorpio N

महिंद्रा की स्‍कॉर्पियो एन पर भी अभी तक 48 पर्सेंट जीएसटी और सेस दिया जा रहा था। लेकिन अब इस पर 40 पर्सेंट टैक्‍स लगेगा। जिसकी वजह से इसकी प्राइज में 1.45 लाख रुपये कम हो जाएंगे।

Thar Roxx

महिंद्रा थार रॉक्‍स पर भी 48 पर्सेंट जीएसटी और सेस लगता था। अब 40 पर्सेंट जीएसटी की वजह से 1.33 लाख रुपये कम हो गए हैं।

Mahindra XUV 700

महिंद्रा की एक्‍सयूवी 700 पर भी 48 पर्सेंट टैक्‍स लग रहा था। अब नई स्‍लैब की वजह से इस पर 40 पर्सेंट टैक्‍स लगेगा और इसकी प्राइज में 1.43 लाख रुपये कम हो गए हैं।

कब होंगी सस्‍ती

महिंद्रा ने बताया है कि उसने यह कटौती 6 September 2025 से ही अप्‍लाई कर दी है। जिसका मतलब यह है कि अब कम प्राइज पर महिंद्रा की एसयूवी को खरीदने के लिए 22 सितंबर का इंतजार नहीं करना होगा। लेकिन ऊपर बताए आंकड़ों को अलग अलग वेरिएंट पर कम या ज्‍यादा करके दिया जाएगा।

GST Benefits starting 6th Sept (Up to INR Lakh)

Models Current GST + Cess New GST Full GST Benefits (Up to INR Lakh)
Bolero/Neo 31% 18% 1.27
XUV3XO (Petrol) 29% 18% 1.40
XUV3XO (Diesel) 31% 18% 1.56
THAR 2WD (Diesel) 31% 18% 1.35
THAR 4WD (Diesel) 48% 40% 1.01
Scorpio Classic 48% 40% 1.01
Scorpio-N 48% 40% 1.45
Thar Roxx 48% 40% 1.33
XUV700 48% 40% 1.43

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular