HomeTechnologyUPI Pin Tips: अगर भूल गए हैं यूपीआई पिन, तो परेशान होने...

UPI Pin Tips: अगर भूल गए हैं यूपीआई पिन, तो परेशान होने की जगह ऐसे बना सकते हैं नया Pin; जानें प्रोसेस

UPI Pin Bhulane Par Kaise Dobara Naya Bana Sakte Hain: कई बार लोग अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं और ये पेमेंट करने के लिए जरूरी होता है। ऐसे में आप अपने यूपीआई पिन को रिसेट कर नया बना सकते हैं।

UPI Pin Reset Process In Hindi: आज के समय में आप जिसे देखें वो यूपीआई का इस्तेमाल करता है यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का। 1 रुपये की चीज लेनी हो या हजारों की, लोग यूपीआई करना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में लोग कैश तो न के बराबर ही रखते हैं, क्योंकि एक क्लिक और यूपीआई के जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं।

पर कई बार देखने में आता है कि लोग अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं। इससे उन्हें पेमेंट करने में दिक्कत होती है। पर आपको परेशान नहीं होना है क्योंकि आप एक प्रोसेस फॉलो कर अपने यूपीआई पिन को रीसेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- iPhone 17 Launch: बस 2 दिन और फिर लॉन्च होगा आईफोन 17, जानें फीचर्स और कीमत

ऐसे कर सकते हैं UPI Pin को रीसेट:-

अपने मोबाइल में अपना यूपीआई एप खोलें
जैसे, Google Pay, Paytm, PhonePe आदि

फिर एप में Menu में जाना है
इसके बाद Bank Account वाला ऑप्शन चुन लें

अब यहां पर Reset UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें
इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड के पहले 6 अंक भरने हैं

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा
इस आए हुए ओटीपी को यहां भरें

ये भी पढ़ें:- September Bank Holidays 2025: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें अपने शहर की बैंकों की छुट्टी की पूरी लिस्ट

फिर आप अपना नया यूपीआई पिन नंबर बना लें
दोबारा पिन नंबर को भरें और कंफर्म करें
इसके बाद आपका नया UPI Pin बन जाता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular