Tata Altroz Facelift को 2025 में ही इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। जिसके कुछ महीनों के बाद BNCAP ने इसका Crash Test किया। इस टेस्ट के बाद प्रीमियम हैचबैक कार को कितनी रेटिंग मिली। इस फोटो गैलरी से समझते हैं।

PC-BNCAP
Tata Altroz Facelift को इंडियन मार्केट में 22 May को लॉन्च किया था।

PCautotechbiz.in
प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में इसे टाटा ने कई अपडेट के साथ लॉन्च किया था।

PC-BNCAP
करीब 4 महीने में इसका BNCAP ने क्रैश टेस्ट भी किया।

PC-BNCAP
इस टेस्ट में कार को सेफ्टी के लिए पूरे 5स्टार मिले।

PC-BNCAP
इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट मिलते हैं।

PC-BNCAP
ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360° HD सराउंड व्यू कैमरा, TPMS, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED फॉग लैंप भी मिलते हैं।

PC-BNCAP