HomeAutomobilesAmpere Magnus LFP को मिली नई LFP बैटरी, नए डिस्‍प्‍ले और कलर्स...

Ampere Magnus LFP को मिली नई LFP बैटरी, नए डिस्‍प्‍ले और कलर्स भी मिले

Ampere Magnus के अपडेटिड वर्जन को इंडियन मार्केट में नए फीचर्स और कलर्स के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसकी क्‍या प्राइज है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Ampere Magnus को ग्रीव्‍स कॉटन अपने इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर ब्रॉन्‍ड के नाम से इंडियन मार्केट में बेचती है। इसके अपडेटिड वर्जन को 18 September 2025 को लॉन्‍च किया है। इस स्‍कूटर की क्‍या प्राइज है, क्‍या अपडेट दिए हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Ampere Magnus हुआ अपडेट

इंडिया में इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में एम्‍पीयर ने नया स्‍कूटर मेग्‍नस लॉन्‍च किया है। इस स्‍कूटर को अपडेट्स के साथ लॉन्‍च किया है। जो मेग्‍नस नियो का अपडेटिड वर्जन है।

हुए ये अपडेट्स

स्‍कूटर में सबसे बड़ा अपडेट LFP बैटरी के तौर पर किया है। इसके अलावा इसके डिस्‍प्‍ले को भी पहले से अपडेट किया है, जिससे यह राइड के टाइम ज्‍यादा विजिबिलिटी दे पाए। तीसरा अपडेट ग्रैब हैंडल के साथ किया है और अब ग्रैब हैंडल से पिलियन राइडर को ज्‍यादा आराम और सुरक्षा मिल पाएगी। चौथा अपडेट इसकी ब्रेक्‍स में किया है जिससे ट्रैफिक में भी राइडर का कॉन्‍फिडेंस बरकरार रहेगा। स्‍कूटर को ड्यूल टोन कलर्स ( Matcha Green and Ocean Blue) और गोल्‍ड फिनिश बैजिंग के साथ भी अपडेट किया है।

मिलेंगे ये फीचर्स

स्‍कूटर में 22 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, ईको, सिटी और पावर राइड मोड्स, टेलीस्‍कोपिक फॉर्क्‍स, 12 इंच स्‍टील रिम व्‍हील्‍स फीचर्स के साथ आता है।

118 KM रेंज के साथ आया

मेकर ने इस स्‍कूटर को 2.3 kWh एलएफपी बैटरी के साथ अपडेट किया है। इस बैटरी से 118 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्‍पीड पर चलाया जा सकेगा और 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ने में इसे सिर्फ 6.5 सेकेंड का समय लगता है। स्‍कूटर को 7.5 A की क्षमता के चार्जर से पांच से छह घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

कितनी रखी है प्राइज

मेकर ने बताया है कि इस स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम प्राइज 89,999 रुपये होगी और इसे शोरूम से 3 साल या 30 हजार किलोमीटर की वारंटी के साथ ही एलएफपी बैटरी पर 5 साल या 75 हजार किलोमीटर की वारंटी के साथ घर लाया जा सकता है।

किनसे मिलेगी चुनौती

इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में आने वाले एम्‍पीयर के नए स्‍कूटर को Hero Vida VX2, V2, TVS iQUBE, Ola SX1 जैसे स्‍कूटर्स से ही चुनौती मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular