HomeAutomobilesTata Motors ने किया धमाका – नया Tata Ace Gold Plus Diesel...

Tata Motors ने किया धमाका – नया Tata Ace Gold Plus Diesel Mini Truck हुआ लॉन्च

Tata Motors ने बड़ा धमाका करते हुए Tata Ace Gold plus मिनी ट्रक को डीजल में लॉन्‍च किया है। इसकी खूबियां और प्राइज क्‍या है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Tata Motors ने इंडियन मार्केट में नया मिनी ट्रक Tata Ace Gold+ को लॉन्‍च (Tata Ace Gold Plus launch) किया है। डीजल इंजन के साथ इसमें कौन सी खूबियों को दिया है। इस मिनी ट्रक का प्राइज क्‍या है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Tata Ace Gold+ ट्रक लॉन्‍च

इंडियन मार्केट में टाटा मोटर्स काफी अक्रामक तरीके से कमर्शियल सेगमेंट में व्‍हीकल्‍स ऑफर करती है। इंडिया की सबसे बड़ी कमर्शियल कंपनी होने के साथ ही मेकर लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है। हाल में ही मिनी ट्रक सेगमेंट में Tata Ace Gold+ को लॉन्‍च (Tata Ace Gold Diesel mini truck) किया है।

मिलेंगी ये खूबियां

इसकी सबसे बड़ी खूबी यही है कि डीजल इंजन के साथ आने के बाद भी इसमें DEF की जरूरत नहीं है। जिससे इसकी मेंटेनेंस और ऑपरेटिंग कॉस्‍ट कम हो जाएगी। इसके अलावा यह इंडियन एमिशन नॉर्म्‍स को पूरी तरह से फॉलो करता है।

कितना ताकतवर इंजन

मेकर ने इस मिनी ट्रक को टर्बोचार्ज डाइकोर इंजन दिया है उससे इसे 22 पीएस पावर के साथ 55 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। इसके अलावा यह मिनी ट्रक एक बार में 900 किलोग्राम का पेलोड ले जा सकता है।

टाटा एस ने बदला लास्‍ट माइल मोबिलिटी

टाटा मोटर्स के कमर्शियल सेगमेंट के वाइस प्रेजिडेंट पिनाकी हलधर ने बताया कि दो दशक पहले लॉन्च होने के बाद से, टाटा ऐस ने पूरे भारत में लास्ट-माइल मोबिलिटी को लगातार बदला है और लाखों उद्यमियों को प्रगति की राह पर आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाया है। हर अपग्रेड के साथ, इसमें उन्नत तकनीकें, बहुमुखी सुविधाएँ और व्यापक अनुप्रयोग शामिल होते गए हैं। ऐस गोल्ड+ का लॉन्च इसी विरासत को आगे बढ़ाता है—एक ऐसा समाधान प्रदान करता है जो व्यावसायिक संचालन को सरल बनाता है, लाभप्रदता बढ़ाता है, और भारत की उद्यमशीलता की भावना को पोषित करने की हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।

क्‍या है प्राइज

टाटा ने एस गोल्‍ड प्‍लस डीजल मिनी ट्रक को इंडियन मार्केट में 5.52 लाख रुपये में लॉन्‍च किया है। यह प्राइज जीएसटी के नए स्‍लैब के मुताबिक हैं इसलिए 22 सितंबर के बाद इनमें बदलाव नहीं होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular