HomeAutomobilesMahindra SUVs हुईं सस्ती – Thar से Scorpio तक लाखों रुपये कम,...

Mahindra SUVs हुईं सस्ती – Thar से Scorpio तक लाखों रुपये कम, फोटो गैलरी में देखें नई प्राइस

Mahindra ने भी GST का फायदा देने के लिए अपनी एसयूवी के प्राइज कम किए हैं। किस एसयूवी के प्राइज को कितना कम किया है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Mahindra भी इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक एसयूवी को ऑफर करती है। मेकर के पोर्टफोलियो में शामिल सारी एसयूवी पर अब GST का सीधा फायदा कस्‍टमर्स को देने का एलान किया गया है। जिसके साथ मेकर ने अपनी एसयूवी के प्राइज कम (Mahindra SUV new price) किए हैं। किस एसयूवी के प्राइज को कितना कम किया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Mahindra Bolero Classic PriceMahindra Bolero Neo Price

महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो की कीमत में 1.27 लाख रुपये कम किए गए हैं। जिसके बाद अब इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 8.79 लाख रुपये से शुरू होगी।

Mahindra XUV 3XO Price
Mahindra XUV 3XO Price
PC-autotechbiz.in

महिंद्रा की XUV 3XO की कीमत में 1.56 लाख रुपये कम हुए हैं। जिसके बाद अब अब इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 7.28 लाख रुपये से शुरू होगी।


महिंद्रा थार की कीमत में 1.35 लाख रुपये कम (Mahindra Thar price cut) हुए हैं। जिसके बाद अब अब इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 10.32 लाख रुपये से शुरू होगी।


महिंद्रा स्‍कॉर्पियो क्‍लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये तक कम (Mahindra Scorpio discount) हुए हैं। जिसके बाद अब अब इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 12.98लाख रुपये से शुरू होगी।

महिंद्रा स्‍कॉर्पियो एन की कीमत में 1.45 लाख रुपये तक कम हुए हैं। जिसके बाद अब अब इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 13.20 लाख रुपये से शुरू होगी।

महिंद्रा थार रॉक्‍स की कीमत में 1.3 लाख रुपये तक कम हुए हैं। जिसके बाद अब अब इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 12.25 लाख रुपये से शुरू होगी।

Mahindra XUV 700 Price
Mahindra XUV 700 Price
PC-autotechbiz.in

महिंद्रा XUV 700 की कीमत में 1.43 लाख रुपये तक कम किए गए हैं। जिसके बाद अब अब इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 13.19 लाख रुपये से शुरू होगी।

नए प्राइज पर कब से मिलेंगी एसयूवी

मेकर ने प्राइज कम करने के साथ ही यह भी बताया है कि नए प्राइज पर इन एसयूवी को 22 September 2025 से खरीदा जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular