HomePhoto GalleryMaruti की कारें कल से होंगी सस्ती – Alto K10 से लेकर...

Maruti की कारें कल से होंगी सस्ती – Alto K10 से लेकर Ertiga तक पर होंगे लाखों रुपये कम, फोटो गैलरी में देखें नई प्राइस

Maruti ने भी GST का फायदा देने के लिए अपनी कारों के प्राइज कम किए हैं। किस कार के प्राइज को कितना कम किया है। फोटो गैलरी में देखें।

Maruti भी इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर कार को ऑफर करती है। मेकर के एरिना पोर्टफोलियो में शामिल सारी कारों पर अब GST का सीधा फायदा कस्‍टमर्स को देने का एलान जा चुका है। जिसे कल यानि 22 September 2025 से लागू भी किया जाएगा। कल से किस कार को किस प्राइज पर खरीदा जा सकेगा। इस फोटो गैलरी में देखते हैं।

Maruti S Presso New Price
Maruti S Presso New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति एस प्रेसो 22 सितंबर से इंडिया की सबसे सस्‍ती कार होगी। इसके प्राइज में सबसे ज्‍यादा 1.30 लाख रुपये कम हुए हैं। जिसके बाद इस कार की एक्‍स शोरूम प्राइज 3.50 लाख रुपये से शुरू होगी।

Maruti Alto K10 New Price
Maruti Alto K10 New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति की Alto K10 की प्राइज में 1.08 लाख रुपये कम हुए हैं। जिसके बाद अब इस हैचबैक कार की एक्‍स शोरूम प्राइज 3.70 लाख रुपये से शुरू होगी।

Maruti Celerio New Price
Maruti Celerio New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति सेलेरियो की प्राइज में 94 हजार रुपये कम (Maruti Celerio price cut) हुए हैं। जिसके बाद अब इस कार की एक्‍स शोरूम प्राइज 4.70 लाख रुपये से शुरू होगी।

Maruti Wagon R New Price
Maruti Wagon R New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति वैगन आर की प्राइज में करीब 80 हजार रुपये तक कम (Maruti Wagon R discount) हुए हैं। जिसके बाद अब इस टॉल बाय हैचबैक कार की एक्‍स शोरूम प्राइज 4.99 लाख रुपये से शुरू होगी।

Maruti Swift New Price
Maruti Swift New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति स्विफ्ट की कीमत में करीब 84 हजार रुपये तक कम हुए हैं। जिसके बाद अब इस कार की एक्‍स शोरूम प्राइज 5.79 लाख रुपये से शुरू होगी।

Maruti Dzire New Price
Maruti Dzire New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति डिजायर की प्राइज में करीब 88 हजार रुपये तक कम हुए हैं। जिसके बाद अब इस कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार की एक्‍स शोरूम प्राइज 6.25 लाख रुपये से शुरू होगी।

Maruti Ertiga New Price
Maruti Ertiga New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति अर्टिगा की प्राइज में करीब 46 हजार रुपये तक कम किए गए हैं। जिसके बाद अब इस एमपीवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 8.80 लाख रुपये से शुरू होगी।

Maruti Brezza New Price
Maruti Brezza New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति ब्रेजा की प्राइज में करीब 1.13 लाख रुपये तक कम किए गए हैं। जिसके बाद अब इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 8. 26 लाख रुपये से शुरू होगी।

नए प्राइज पर कब से मिलेंगी कारें

मेकर ने प्राइज कम करने के साथ ही यह भी बताया है कि नए प्राइज पर इन एसयूवी को 22 September 2025 से खरीदा जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular