Maruti भी इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर कार को ऑफर करती है। मेकर के Nexa पोर्टफोलियो में शामिल सारी कारों पर अब GST का सीधा फायदा कस्टमर्स को देने का एलान जा चुका है। जिसे कल यानि 22 September 2025 से लागू भी किया जाएगा। कल से किस कार को किस प्राइज पर खरीदा जा सकेगा। इस फोटो गैलरी में देखते हैं।

PC-autotechbiz.in
मारुति Ignis के प्राइज 22 सितंबर से कम हो जाएंगे। इसके प्राइज में करीब 71 हजार रुपये कम हुए हैं। जिसके बाद इस कार की एक्स शोरूम प्राइज 5.35 लाख रुपये से शुरू होगी। यह नेक्सा डीलरशिप की सबसे सस्ती कार होगी।

PC-autotechbiz.in
मारुति की Baleno की प्राइज में 86 हजार रुपये कम हुए हैं। जिसके बाद अब इस हैचबैक कार की एक्स शोरूम प्राइज 5.99 लाख रुपये से शुरू होगी।

PC-autotechbiz.in
मारुति Fronx की प्राइज में 1.12 लाख रुपये कम (Maruti Fronx price cut) हुए हैं। जिसके बाद अब इस कार की एक्स शोरूम प्राइज 6.85 लाख रुपये से शुरू होगी।

PC-autotechbiz.in
मारुति Grand Vitara की प्राइज में करीब 1.07 लाख रुपये तक कम (Maruti Grand Vitara discount) हुए हैं। जिसके बाद अब इस SUV की एक्स शोरूम प्राइज 10.76 लाख रुपये से शुरू होगी।

PC-autotechbiz.in
मारुति XL6 की कीमत में 52 हजार रुपये तक कम हुए हैं। जिसके बाद अब इस कार की एक्स शोरूम प्राइज 11.52 लाख रुपये से शुरू होगी।

PC-autotechbiz.in
मारुति Jimny की प्राइज में करीब 52 हजार रुपये तक कम हुए हैं। जिसके बाद अब इस ऑफ रोडर एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइज 12.31 लाख रुपये से
शुरू होगी।

PC-autotechbiz.in