HomeAutomobilesMaruti Nexa की कारें कल से होंगी सस्ती – Ignis से लेकर...

Maruti Nexa की कारें कल से होंगी सस्ती – Ignis से लेकर Jimny तक पर होंगे लाखों रुपये कम, फोटो गैलरी में देखें नई प्राइस

Maruti ने भी GST का फायदा देने के लिए अपनी Nexa कारों के प्राइज कम किए हैं। किस कार के प्राइज को कितना कम किया है। फोटो गैलरी में देखें।

Maruti भी इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर कार को ऑफर करती है। मेकर के Nexa पोर्टफोलियो में शामिल सारी कारों पर अब GST का सीधा फायदा कस्‍टमर्स को देने का एलान जा चुका है। जिसे कल यानि 22 September 2025 से लागू भी किया जाएगा। कल से किस कार को किस प्राइज पर खरीदा जा सकेगा। इस फोटो गैलरी में देखते हैं।

Maruti Ignis New Price
Maruti Ignis New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति Ignis के प्राइज 22 सितंबर से कम हो जाएंगे। इसके प्राइज में करीब 71 हजार रुपये कम हुए हैं। जिसके बाद इस कार की एक्‍स शोरूम प्राइज 5.35 लाख रुपये से शुरू होगी। यह नेक्‍सा डीलरशिप की सबसे सस्‍ती कार होगी।

Maruti Baleno New Price
Maruti Baleno New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति की Baleno की प्राइज में 86 हजार रुपये कम हुए हैं। जिसके बाद अब इस हैचबैक कार की एक्‍स शोरूम प्राइज 5.99 लाख रुपये से शुरू होगी।

Maruti Fronx New Price
Maruti Fronx New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति Fronx की प्राइज में 1.12 लाख रुपये कम (Maruti Fronx price cut) हुए हैं। जिसके बाद अब इस कार की एक्‍स शोरूम प्राइज 6.85 लाख रुपये से शुरू होगी।

Maruti Grand Vitara New Price
Maruti Grand Vitara New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति Grand Vitara की प्राइज में करीब 1.07 लाख रुपये तक कम (Maruti Grand Vitara discount) हुए हैं। जिसके बाद अब इस SUV की एक्‍स शोरूम प्राइज 10.76 लाख रुपये से शुरू होगी।

Maruti XL6 New Price
Maruti XL6 New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति XL6 की कीमत में 52 हजार रुपये तक कम हुए हैं। जिसके बाद अब इस कार की एक्‍स शोरूम प्राइज 11.52 लाख रुपये से शुरू होगी।

Maruti Jimy New Price
Maruti Jimny New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति Jimny की प्राइज में करीब 52 हजार रुपये तक कम हुए हैं। जिसके बाद अब इस ऑफ रोडर एसयूवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 12.31 लाख रुपये से
शुरू होगी।

Maruti Invicto New Price
Maruti Invicto New Price
PC-autotechbiz.in

मारुति Invicto की प्राइज में करीब 62 हजार रुपये तक कम किए गए हैं। जिसके बाद अब इस एमपीवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 24.97 लाख रुपये से
शुरू होगी।

नए प्राइज पर कब से मिलेंगी कारें 

मेकर ने प्राइज कम करने के साथ ही यह भी बताया है कि नए प्राइज पर इन एसयूवी को 22 September 2025 से खरीदा जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular