HomeUtilitySmartphone Tips: सोते समय सिर के पास भूलकर न रखें स्मार्टफोन, जानें...

Smartphone Tips: सोते समय सिर के पास भूलकर न रखें स्मार्टफोन, जानें क्या गलती करते हैं लोग और कैसे बचें

Mobile Ko Sar Ke Pass Rakhne Se Kya Hota Hai: स्मार्टफोन से आज मिनटों में कई ऐसे काम हो जाते हैं जिनके लिए पहले लंबी-लंबी लाइनें लगती थी, लेकिन आपको स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ बातों को जरूर जान लेना चाहिए।

Smartphone Tips In Hindi: अगर यूं कहा जाए कि स्मार्टफोन आज की जरूरत है तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा? क्या बच्चे और क्या बड़े लोग, आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है।

लोग स्मार्टफोन को चलाते तो हैं, लेकिन कई लोग अपने स्मार्टफोन को अपने पास लेकर ही सो जाते हैं या कई लोग स्मार्टफोन को सिर के पास रखकर सो जाते हैं। पर क्या ऐसा करना सही है?

ये भी पढ़ें:- Diwali 2025 Fraud Alert: दिवाली पर आ रहे हैं ऑफर्स के ईमेल-मैसेज तो भूलकर न करें क्लिक, वरना गंवा बैठेंगे जिंदगी भर की कमाई

क्या सोते समय सिर के पास रख सकते है स्मार्टफोन?

अगर आप भी अपने सिर के पास स्मार्टफोन रखकर सोते हैं, तो जान लें ऐसा नहीं करना चाहिए। दरअसल, स्मार्टफोन लगातार रिडोयफ्रीक्वेंसी रेडिएशन यानी RF छोड़ते हैं। ये RF लंबे समय तक शरीर के संपर्क में रहने पर हानिकारक हो सकता है।

अगर कोई व्यक्ति अपने स्मार्टफोन को सिर के पास या अपने तकिए के नीचे रखकर सोता है, तो ये रेडिएशन सीधे उस व्यक्ति के मस्तिष्क पर असल डाल सकता है।

ये दिक्कतें हो सकती हैं:-

कई वैज्ञानिक शोध बताती हैं कि स्मार्टफोन से निकलने वाली ये रेडिएशन नीदे की गुणवत्ता को खराब कर सकती है।

ये भी पढ़ें:- Diwali 2025: दिवाली पर सोना खरीदने वाले सावधान! एक गलती ठगा हुआ करवा सकती है महसूस

सिरदर्द, तनाव, और थकान जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन पर आने वाले नोटिफिकेशन, कॉल या वाइब्रेशन अलर्ट हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

क्या है अच्छी आदत:-

सोन से कम से कम 3 घंटे पहले स्मार्टफोन चलाना बंद कर दें
स्मार्टफोन को अपने से दूर रखकर सोएं
देर रात तक स्मार्टफोन न चलाएं आदि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular