HomeAutomobilesVladimir Putin की Aurus Senat हैं सबसे सेफ, क्‍यों है हैंड ग्रेनेड...

Vladimir Putin की Aurus Senat हैं सबसे सेफ, क्‍यों है हैंड ग्रेनेड से लेकर मिसाइल का हमला बे-कार

Vladimir Putin बतौर रूसी राष्‍ट्रपति भारत के दौरे पर दिल्‍ली आए हैं। इस दौरान पुतिन 2 दिन दिल्‍ली में कई जगह भी जाएंगे। उनकी सुरक्षा के लिए खासतौर पर उनकी कार Aurus Senat भी इंडिया आई है। क्‍यों ग्रेनेड से लेकर मिसाइल तक इसके आगे फेल है। रिपोर्ट पढ़ें।

Vladimir Putin 2 दिन के भारत के दौरे पर दिल्‍ली आ चुके हैं। इस दौरान वह पीएम मोदी से लेकर राजघाट तक जाएंगे। दिल्‍ली में तो उनकी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए ही गए हैं। लेकिन सबसे अच्‍छी सेफ्टी के लिए उनकी ऑफि‍शियल कार Aurus Senat भी इंडिया आ गई है। क्‍यों ग्रेनेड से लेकर मिसाइल तक इसके आगे फेल है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

दिल्‍ली आए पुतिन

दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में शामिल व्‍लादिमिर पुतिन 2 दिन के दौरे पर दिल्‍ली आए हैं। करीब 4 सालों के बाद पुतिन का भारत दौरान काफी खास माना जा रहा है और इसी दौरान उनकी मुलाकात पीएम मोदी के साथ ही कई हस्तियों से भी होगी। वहीं पुतिन भी राजघाट से लेकर लुटियंस की दिल्‍ली तक की सैर करेंगे।

आ रही खास कार

अब मेहमान खास है तो फिर उनके लिए बेहद खास कार को भी दिल्‍ली लाया गया है। यह खास कार का इस्‍तेमाल पुतिन रूस के साथ ही उन देशों में भी करते हैं जहां पर वह दौरे के लिए जाते हैं। मतलब पुतिन सिर्फ उसी कार में सफर करते हैं जो रूस के राष्‍ट्रपति की आधिकारिक कार है। यह कार Aurus Senat नाम से दुनिया की सबसे सेफ कारों में अलग मुकाम रखती है।

क्‍या है खूबी

ऑरस सीनेट नाम की इस कार को दुनिया की सबसे सेफ कारों में से एक का खिताब यूं ही नहीं दिया गया है बल्कि यह सबसे अत्‍याधुनिक और लग्‍जरी से लैस बुलेटप्रूफ लिमोजिन कार है। इस कार में लेवल 7 और 8 का बैलिस्‍टिक प्रोटेक्‍शन दिया गया है जो ऑटोमैटिक राइफल से लेकर काफी ज्‍यादा हाई इंटेसिटी वाले धमाकों को भी सहन कर सकता है। इसके केबिन को इस तरह से बनाया गया है जिससे अंदर बैठे व्‍यक्ति को ग्रेनेड और IED जैसे धमाके के बाद भी सेफ रखा जा सकता है। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि इस कार पर ड्रोन और मिसाइल का हमला बेअसर होता है।

क्‍यों खास है केबिन

पुतिन की कार का केबिन भी खुद में काफी खास केबिन है, क्‍योंकि इसमें एयर प्‍यूरीफायर से लेकर ऑटो सेपरेशन जैसे फीचर भी हैं। कार में एक इनक्रिप्‍टेड कम्‍यूनिकेशन सिस्‍टम भी है जो हर तरह से सेफ तरीके से पुतिन को किसी से भी बात करने की सुविधा देता है।

ताकतवर है इंजन

काफी ज्‍यादा वजन हो जाने के बाद भी इस कार को 4.4 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है जो इसे 598 बीएचपी पावर देता है। इसे चलाने के लिए 9 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है और यह कार आसानी से इतनी तेज स्‍पीड में चल सकती है जिससे पुतिन को किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति से सुरक्षित जगह पर ले जाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular