HomeAutomobilesCar Rust Tips: छोटी सी लापरवाही बना सकती है गाड़ी को कबाड़!...

Car Rust Tips: छोटी सी लापरवाही बना सकती है गाड़ी को कबाड़! कार में जंग से बचाव के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके

ऑटोमोबाइल न्‍यूज डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंडिया में हर जगह बारिश हो रही है। ऐसे मौसम में कार को काफी नुकसान होता है। बारिश से जंग लगना सबसे आम और बड़ी परेशानी होती है। इस तरह की छोटी लापरवाही करने पर गाड़ी कबाड़ बन सकती है। कार को जंग से बचाने (vehicle rust protection) के लिए किन तरीकों (Car Rust Tips) को अपनाएं। इस रिपोर्ट में पढ़ें।

Car Rust Tips – रोजाना करें सफाई

कुछ लोग सफाई से समझते हैं कि रोज कार को पानी से अच्‍छी तरह साफ करें। बारिश के टाइम ऐसा करने पर आपकी कार में जंग भी लग सकता है। पानी का यूज करने की जगह कार को अच्‍छी तरह से साफ कपड़े से भी किया जा सकता है। इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का यूज किया जा सकता है। यह अच्‍छी तरह से पानी को सोख लेता है और कार पर जंग लगने का खतरा भी कम (car rust prevention tips) कर देता है।

स्‍क्रैच से बचाएं कार

वैसे तो हर कोई व्‍यक्ति अपनी कार को छोटे से स्‍क्रैच से भी बचाकर रखना (car ko jang lagne se kaise bachaye) चाहता है, लेकिन रोड पर ट्रैफिक इतना ज्‍यादा होता है कि कार पर कहीं न कहीं से छोटे मोटे स्‍क्रैच लग ही जाते हैं। यही स्‍क्रैच बारिश के टाइम कार को जंग का घर बना देते हैं। इसलिए कार को स्‍क्रैच से बचाना जरूरी  होता है। अगर पुराने स्‍क्रैच हो तो उनको ठीक करवाएं।

पीपीएफ या सिरेमिक कोटिंग आएगी काम

बारिश के टाइम कार को जंग से बचाने के लिए पीपीएम या सिरेमिक कोटिंग करवाना अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है। इससे कार को न सिर्फ जंग से बचाया (protect car body from corrosion) जा सकता है बल्कि कार के पेंट और उसकी चमक को भी सालों तक वैसा ही रखा जा सकता है जैसे नई कार होती है। इस तरह से कार के पेंट के ऊपर एक परत बनाई जा सकती है जो पेंट, चमक तो नई कार जैसा ही रखती है। साथ ही कार को जंग लगने से भी बचाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular