HomeAutomobilesCar Tips: कार के रेडिएटर को कब करना चाहिए साफ, गाड़ी खुद...

Car Tips: कार के रेडिएटर को कब करना चाहिए साफ, गाड़ी खुद दे देती है संकेत

ऑटोमोबाइल न्‍यूज डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वैसे तो किसी भी कार में काफी सारे पार्ट्स लगाए जाते हैं। लेकिन कुछ पार्ट ऐसे होते हैं, जिनमें थोड़ी भी खराबी आ जाए तो फिर कार को हिलाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक पार्ट रेडिएटर होता है। यह चोक हो जाए तो क्‍या नुकसान होता है। इसे कब साफ (car maintenance tips) करना चाहिए। इसके चोक होने पर गाड़ी किस तरह के संकेत देने लगती है। आइए इस खबर में समझते हैं।

Car Tips – क्‍या है काम

कार में रेडिएटर का यूज इंजन के टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए होता है। इसके लिए रेडिएटर के साथ पंखा भी होता है, जो इसमें से जा रहे कूलेंट को ठंडा करने के काम आता है। समय के साथ इसमें गंदा कूलेंट जम जाता है। इसके अलावा इसमें मिट्टी और गंदगी भी जमा होती रहती है। जिसकी वजह से यह जाम भी हो जाता है।

मिलते हैं कई संकेत

जब एक बार रेडिएटर चोक हो जाता है तो कार कई तरह के संकेत देने लगती है। इसमें से सबसे आम संकेत कार का ओवरहीट होना होता है। जब भी कार कुछ किलोमीटर चलाते ही ओवरहीट होने लगती है तो रेडिएटर चोक होने का संकेत (radiator warning signs) हो सकता है। दूसरा संकेत रेडिएटर से मीठी मीठी गंध भी आने लगती है। तीसरा संकेत रेडिएटर चोक होने के बाद कूलेंट लीक भी हो जाता है।

लापरवाही करने पर होगा नुकसान

कार के रेडिएटर से ऐसे संकेत मिलते रहें और फिर भी लापरवाही की जाए तो यह नुकसान दे सकता है। इससे इंजन ओवरहीट होता रहता है और एक टाइम के बाद इंजन सीज हो जाता है। इसके बाद इंजन को सही करवाने में परेशानी भी होती है।

करें क्‍या काम

जब रेडिएटर चोक हो जाए तो उसे साफ (car radiator cleaning) करने के लिए केमिकल, पानी और नए कूलेंट के साथ फ्लश किया जाता है। इससे रेडिएटर में जमा हुई गंदगी साफ हो जाती है और रेडिएटर के फिन खुल जाते हैं। दूसरा ऑप्‍शन रेडिएटर को बदलना भी होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular