ऑटोमोबाइल न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली। कई बार लोग ऐसी लापरवाही कर देते हैं, जिनकी उनसे उम्मीद नहीं की जाती। ऐसी ही एक लापरवाही तब समझ आती है जब पेट्रोल गाड़ी में पेट्रोल की जगह डीजल भर जाए। ऐसा होना कितना भारी पड़ सकता है। इसका कितना खतरनाक (diesel in petrol car damage) असर हो सकता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। इस रिपोर्ट में पढ़ें।
Diesel In Petrol Car से इंजन हो सकता है खराब
अगर पेट्रोल गाड़ी में डीजल भर जाए तो इससे इंजन खराब (fuel contamination effects) हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेट्रोल ज्यादा रिफाइंड प्रोडक्ट होता है, जो डीजल के मुकाबले में ज्यादा पतला होता है। पेट्रोल कार में इसका यूज स्पार्क प्लग की मदद से किया जाता है। पेट्रोल कार में डीजल भर जाए और फिर कार चलाई जाए तो सबसे पहले स्पार्क प्लग और फ्यूल सिस्टम खराब हो जाएगा। साथ में फ्यूल फिल्टर भी खराब होगा। इंजन में मिसफायर होने लगेगा और काफी ज्यादा धुआं निकलने के बाद कार बंद भी हो सकती है। जिसके बाद इंजन ठीक करवाना होगा।
रखें ध्यान
पेट्रोल पंप पर जब भी कार लेकर पेट्रोल भरवाने जाएं तो हमेशा इस बात का ध्यान (misfuelling prevention tips) रखें कि कार में पेट्रोल ही भरा जाए। इसके लिए फ्यूल कैप पर पेट्रोल का स्टीकर भी लगा सकते हैं, जिससे पेट्रोल पंप कर्मचारी को भी पता हो कि किस गाड़ी में कौन सा फ्यूल भरना है और गलती होने के चांस बिल्कुल कम हो जाएं।
न करें कार स्टार्ट
किसी वजह से पेट्रोल टैंक में डीजल भर भी गया हो तो परेशान होने की जगह बस इतना ध्यान रखें कि कार को स्टार्ट न करें। किसी मेकेनिक को बुलवाएं और कार के टैंक को खुलवाकर साफ करवाएं। इसके बाद पेट्रोल फिर से भरवाकर कार चलाई जा सकती है।