Hyundai Creta King Edition: कोरियन कार मेकर हुंडई अपनी कारों के साथ लगातार एक्सपेरिमेंट करती रहती है। जिसकी वजह से कस्टमर्स को भी नए नए ऑप्शंस मिलते रहते हैं। अब इंडिया में फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले मेकर ने क्रेटा के King और King Limited एडिशन को लॉन्च किया है। इन वेरिएंट्स में क्या खास है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
Hyundai Creta King Edition लॉन्च
हुंडई ने क्रेटा को किंग एडिशन और किंग लिमिटेड एडिशन के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। इन दोनों एडिशन में ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इसे खरीदने पर आपको मजबूर भी कर सकते हैं।
किंग एडिशन के फीचर्स
क्रेटा के किंग एडिशन को टॉप ऑफ द लाइन ट्रिम के साथ लाई है। जिसमें क्रेटा में मिलने वाले सभी फीचर्स के अलावा और भी फीचर्स मिलेंगे। इन नए फीचर्स में 18 इंच अलॉय व्हील्स, ड्राइवर पावर मेमोरी फंक्शन सीट, 8 वे पावर्ड पैसेंजर इलेक्ट्रिक सीट, पैसेंजर सीट के लिए इलेक्ट्रिक वॉक इन डिवाइस, डैशकैम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टच पैनल के साथ ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल (DATC), आईटी डिवाइस होल्डर और रिट्रैक्टेबल कप होल्डर, फ्रंट आर्मरेस्ट कंसोल के साथ स्टोरेज, किंग एडिशन एम्बलम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें किंग की ब्रॉन्डिंग को सीट बेल्ट कवर, हेडरेस्ट कुशन, कार्पेट मैट और की कवर पर मिलेगी।
किंग एडिशन इंजन डिटेल
हुंडई क्रेटा किंग में 1.5l MPi पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और IVT ट्रांसमिशन के ऑप्शंस के साथ आया है। दूसरे ऑप्शन में 1.5 l U2 CRDi डीजल इंजन मिलेगा, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस हैं। तीसरे ऑप्शन में 1.5 l टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

PC-Hyundai India