HomeAutomobilesMahindra Bolero और Bolero Neo Facelift इंडिया में लॉन्‍च, क्‍या है Price...

Mahindra Bolero और Bolero Neo Facelift इंडिया में लॉन्‍च, क्‍या है Price और कैसे हैं फीचर्स, पढ़ें पूरी खबर

Mahindra Bolero facelift: महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च कर दिया है। क्‍या बदलाव हुए हैं। कैसे फीचर्स हैं, क्‍या प्राइज है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Mahindra Bolero facelift: इंडियन एसयूवी मेकर महिंद्रा ने मार्केट में अपनी बोलेरो क्‍लासिक और बोलेरो नियो को पहले से ज्‍यादा अपडेट करते हुए इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च (Mahindra Bolero Neo facelift launch) किया है। इस फेसलिफ्ट में क्‍या अपडेट दिए हैं। किस तरह के फीचर्स दिए हैं और इसकी प्राइज क्‍या है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

पहले वीडियो देख लीजिए दोनों कारों का:-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Autotechbiz.in (@autotechbiz)

Mahindra Bolero Facelift Launch

महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो के फेसलिफ्ट अवतार को इंडिया में लॉन्‍च कर दिया है। इन दोनों एसयूवी (New Mahindra SUV 2025) को पहले से ज्‍यादा अच्‍छा लुक देने की कोशिश की गई है। जिसके लिए इसके फ्रंट से लेकर इंटीरियर तक में कई चेंज किए हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

महिंद्रा बोलेरो क्‍लासिक और बोलेरो नियो फेसलिफ्ट में मेकर ने कई फीचर्स को जोड़ा है। इसके क्‍लासिक में बॉडी ऑन फ्रेम स्‍ट्रक्‍चर, नई बोल्‍ड ग्रिल, फ्रंट फॉग लैंप, डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स, 17.8 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्‍स, लेदरेट अपहोल्‍स्‍ट्री, राइडफ्लो जैसे फीचर्स (Bolero Neo features) दिए हैं।

Mahindra Bolero Neo में भी मेकर ने कई शानदार फीचर्स को दिया है। इसमें भी नई फ्रंट ग्रिल, डार्क मेटेलिक ग्रे 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स, लूनार ग्रे और मोका ब्राउन इंटीरियर, लेदरेट अपहोल्‍स्‍ट्री, 22.8 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, रियर व्‍यू कैमरा, टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राइडफ्लो, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं।

मिलेगा ताकतवर इंजन

महिंद्रा अपनी बोलेरो क्‍लासिक में mHAWK 75 इंजन को ही दिया है जिससे 75 बीएचपी और 210 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ 5 स्‍पीड गियरबॉक्‍स ही मिलेगा।

वहीं नियो में पहले भी ताकतवर इंजन को ही दे रही थी। जिसे अब भी दिया गया है। फेसलिफ्ट में mHAWK इंजन मिलेगा जो इसे 100 बीएचपी की पावर और 260 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देगा। इसको 5 स्‍पीड गियबॉक्‍स भी दिया गया है।

ये है प्राइज

मेकर ने बोलेरो क्‍लासिक एसयूवी को इंडियन मार्केट में 7.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम प्राइज पर लॉन्‍च किया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम प्राइज 9.69 लाख रुपये है।

वहीं Bolero Neo को 8.49 लाख से लेकर 9.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम प्राइज पर लॉन्‍च किया है। आप इसका फैसला करें कि क्‍या इस प्राइज पर इन दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए एक अच्‍छा ऑप्‍शन होगा?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular