Mahindra भी इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक एसयूवी को ऑफर करती है। मेकर के पोर्टफोलियो में शामिल सारी एसयूवी पर अब GST का सीधा फायदा कस्टमर्स को देने का एलान किया गया है। जिसके साथ मेकर ने अपनी एसयूवी के प्राइज कम (Mahindra SUV new price) किए हैं। किस एसयूवी के प्राइज को कितना कम किया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।


महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो की कीमत में 1.27 लाख रुपये कम किए गए हैं। जिसके बाद अब इस एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइज 8.79 लाख रुपये से शुरू होगी।

PC-autotechbiz.in
महिंद्रा की XUV 3XO की कीमत में 1.56 लाख रुपये कम हुए हैं। जिसके बाद अब अब इस एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइज 7.28 लाख रुपये से शुरू होगी।

महिंद्रा थार की कीमत में 1.35 लाख रुपये कम (Mahindra Thar price cut) हुए हैं। जिसके बाद अब अब इस एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइज 10.32 लाख रुपये से शुरू होगी।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये तक कम (Mahindra Scorpio discount) हुए हैं। जिसके बाद अब अब इस एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइज 12.98लाख रुपये से शुरू होगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत में 1.45 लाख रुपये तक कम हुए हैं। जिसके बाद अब अब इस एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइज 13.20 लाख रुपये से शुरू होगी।
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत में 1.3 लाख रुपये तक कम हुए हैं। जिसके बाद अब अब इस एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइज 12.25 लाख रुपये से शुरू होगी।

PC-autotechbiz.in