HomeAutomobilesMaruti Escudo 3 सितंबर को लॉन्च होगी, क्या खत्म कर देगी Seltos...

Maruti Escudo 3 सितंबर को लॉन्च होगी, क्या खत्म कर देगी Seltos और Creta का दबदबा?

Maruti Escudo: इंडियन मार्केट में नई SUV लॉन्‍च होने वाली है। जिससे Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta, Kia Seltos की टेंशन क्‍यों बढ़ेगी। रिपोर्ट में पढ़ें।

Maruti Escudo: इंडियन मार्केट में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है। इस सेगमेंट में मारुति अब नई एसयूवी लॉन्‍च करने वाली है। 3 September 2025 को ऑफिशियली नई एसयूवी को लॉन्‍च किया जाएगा। जिसके बाद अभी मौजूद कई एसयूवी की धड़कनें बढ़ सकती हैं।

आएगी Maruti Escudo

मारुति ने 3 सितंबर को इंडिया में नई एसयूवी को लॉन्‍च करने की पूरी तैयारी कर ली है। मीडिया के लिए आयोजित किए गए एक इवेंट में इस एसयूवी को ऑफिशियली लॉन्‍च किया जाएगा।

टीजर में दिखी लाइट

एसयूवी का टीजर कार मेकर ने जारी किया है। जिसमें नई एसयूवी की टेल लाइट दिखाई दे रही है। पहली नजर में इसका डिजाइन Maruti Fronx की तरह लग रहा है। लेकिन अभी इससे ज्‍यादा कहना थोड़ी जल्‍दबाजी भी हो सकती है। लेकिन इसके टॉप वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, सेकेंड टॉप में सिंगल सनरूफ, ADAS, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, एंबिएट लाइट्स के साथ कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो अभी तक मारुति अपनी एक या दो ही कारों में दे रही है।

किन डीलरशिप पर होगी ऑफर

मारुति अपनी नई एसयूवी को इंडिया में Maruti Arena डीलरशिप पर अवेलेबल करवाएगी। इसको नेक्‍सा शोरूम्‍स पर नहीं बेचा जाएगा।

कितनी हो सकती है प्राइज

वैसे तो किसी भी नई कार की प्राइज हमेशा लॉन्‍च के टाइम ही बताई जाती है। क्‍योंकि इसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच के गैप को भरने के लिए लॉन्‍च किया जा रहा है तो इसकी प्राइज 9 से 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और 18 लाख रुपये तक में टॉप वेरिएंट लॉन्‍च किया जा सकता है।

किसे होगी टेंशन

मारुति की नई एसयूवी एस्‍क्‍यूडो को मिड साइज में लॉन्‍च किया जाने वाला है। इसमें पहले से ही सेगमेंट लीडर Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Honda Elevate, MG Astor आ रही हैं। जिनकी धड़कनें मारुति की नई एसयूवी की वजह से बढ़ भी सकती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular