HomeAutomobilesMG Cyberster की इंडियन मार्केट में तगड़ी डिमांड, घर लाने के लिए...

MG Cyberster की इंडियन मार्केट में तगड़ी डिमांड, घर लाने के लिए करना पड़ेगा कितने महीने इंतजार

MG Cyberster की इंडियन मार्केट में तगड़ी डिमांड है। इस इलेक्‍ट्रिक स्‍पोर्ट्स कार को घर लाने के लिए कितना इंतजार करना होगा। रिपोर्ट में पढ़ें।

MG Cyberster को इंडियन मार्केट में July 2025 में ही लॉन्‍च किया गया था और तभी से ही इस कार को खरीदने वालों की लाइन लगी हुई है। हालत यह हो गई है कि अब खुद मेकर भी इसकी डिमांड को पूरा नहीं कर पा रही है। मेकर ने बताया है कि इस कार पर अब वेटिंग पीरियड हो गया है। घर तक लाने के लिए इस कार के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

MG Cyberster की बढ़ी डिमांड

इंडिया में लॉन्‍च होते ही एमजी की इलेक्‍ट्रिक स्‍पोर्ट्स कार साइबरस्‍टर की तगड़ी डिमांड हो गई है। कंपनी तो इससे खुश है, साथ में थोड़ा परेशान भी है। क्‍योंकि इसकी लगातार बढ़ रही डिमांड की वजह से अब इस कार को घर तक लाने के लिए कस्‍टमर्स को इंतजार करना पड़ेगा।

कितना है वेटिंग पीरियड

मेकर ने बताया है कि इस कार को अगर खरीदकर घर ले जाना है तो 4 से 5 महीने तक की वेटिंग करनी पड़ सकती है। मेकर इस कार को अपने एमजी सिलेक्‍ट डीलरशिप से ऑफर करती है, जो इसकी प्रीमियम डीलरशिप है और इंडिया में अभी तक 14 शोरूम पर ही यह कार मिल रही है।

लॉन्‍च के बाद से कितनी बिकीं

एमजी ने बताया है कि 25 जुलाई 2025 में इस कार को इंडिया में ऑफिशियली लॉन्‍च किया गया था। 10 अगस्‍त से डिलीवरी शुरू होने के बाद से अब तक इसकी 350 से ज्‍यादा यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी है।

शानदार लुक्‍स के साथ मिलेंगे फीचर्स

MG Cyberster का लुक काफी शानदार रखा गया है। इसके अलावा इसमें कई ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे जो काफी शानदार होंगे। इस कार में एमजी 4 एयरबैग्‍स, पेडेस्‍ट्रियन वॉर्निंग साउंड, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस, रियर फॉग लैंप और डिफॉगर, टायर रिपेयर किट, ब्रेम्‍बो ऑल व्‍हील डिस्‍क ब्रेक, ऑटो होल्‍ड, Level-2 ADAS, ड्राइवर ड्रोजिनेस मॉनिटर, लॉन्‍च कंट्रोल, इलेक्‍ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, ड्राइविंग मोड्स, स्‍टीयरिंग मोड्स, इलेक्‍ट्रिक फोल्‍ड और हीटेड ओआरवीएम, ऑटो एसी, पीएम 2.5 फिल्‍टर, V2L, पुश ब्रेक स्‍टार्ट, सिजर और फ्रेमलेस डोर, लेदर सीट्स, एंबिएंट लाइट्स, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 7 इंच इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, 7 इंच एमआईडी, 7 इंच कंसोल स्‍क्रीन, बोस के 8 स्‍पीकर्स के साथ ऑडियो सिस्‍टम को दिया गया है।

कितनी है रेंज

MG Cyberster में 77 kWh की बैटरी दी गई है। जिसे फुल चार्ज के बाद 580 किलोमीटर की एमआईडीसी रेंज मिलती है। इसकी ड्यूल मोटर से 510 पीएस और 725 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। इस कार को लॉन्‍च कंट्रोल फीचर के साथ 3.2 सेकेंड में 0-100 की स्‍पीड में चलाया जा सकता है। ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ आने वाली साइबरस्‍टर की टॉप स्‍पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।

क्‍या है प्राइज

एमजी इंडिया ने MG Cyberster को 74.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular