HomeAutomobilesHyundai Venue N Line का नया अवतार आया, 4 नवंबर को Venue...

Hyundai Venue N Line का नया अवतार आया, 4 नवंबर को Venue के साथ होगी लॉन्च, देखें इसके धांसू फीचर्स!

Hyundai Venue N Line का भी इंडियन मार्केट में डेब्‍यू हो गया है। इसमें क्‍या फीचर्स मिलेंगे। कितने इंजन ऑप्‍शन मिलेंगे। प्राइज कब रिविल होगी। रिपोर्ट में पढ़ें।

Hyundai Venue N Line को भी इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। इस सब 4 मीटर एसयूवी में क्‍या फीचर्स मिलेंगे। इसमें कितने इंजन ऑप्‍शन मिलेंगे। प्राइज को कब रिविल करने की तैयारी है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

आ गई नई Hyundai Venue N Line

हुंडई मोटर्स ने इंडियन मार्केट में नई वेन्‍यू के एन लाइन वेरिएंट को पेश किया है। मेकर ने अभी इसके प्राइज को नहीं बताया है।

होंगे ये फीचर्स

हुंडई वेन्‍यू एन लाइन के फ्रंट और रियर में बंपर पर रेड हाइलाइट्स, एन लाइन एम्‍बलम पर डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल, डार्क मेटेलिक सिल्‍वर स्किड प्‍लेट, एलईडी सीक्‍वेंशल टर्न इंडीकेटर, बॉडी कलर्ड व्‍हील आर्च क्‍लैडिंग, रेड इंसर्ट्स के साथ साइड स्क्लि गार्निश, 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स, रेड कैलिपर के साथ फ्रंट और रियर डिस्‍क ब्रेक, एन लाइन एक्‍सक्‍लूसिव विंग टाइप स्‍पॉयलर, ट्विन टिप एग्‍जॉस्‍ट, रेडिएटर ग्रिल, टेल गेट और फ्रंट फेंडर पर एन लाइन एम्‍बलम स्‍पोर्टी ब्‍लैक इंटीरियर, एन लाइन एक्‍सक्‍लूसिव गियर शिफ्ट नॉब, स्‍पोर्टी मेटल पेडल, स्‍पोर्टी ब्‍लैक लेदर सीट्स के साथ एन ब्रान्‍डिंग, रेड एंबिएंट लाइट जैसे फीचर्स दिए हैं।

ये फीचर्स भी मिलेंगे

मेकर ने एन लाइन में 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट डिस्‍प्‍ले, बोस का 8 स्‍पीकर साउंड सिस्‍टम, सराउंड व्‍यू मॉनिटर, ब्‍लाइंड स्‍पाट व्‍यू मॉनिटर, 20 से ज्‍यादा फीचर्स के ओटीए अपडेट,स्‍मार्ट एरोमा डिफ्यूजर, 21 से ज्‍यादा Level-2 ADAS, 70 से ज्‍यादा एडवांस सेफ्टी फीचर, 41 स्‍टैंडर्ड सेफ्टी फीचर, इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्‍ड, टीपीएमएस को भी ऑफर किया गया है।

मिलेगा एक इंजन ऑप्‍शन

मेकर ने बताया है कि एन लाइन में सिर्फ एक ही इंजन को दिया जाएगा। जिसमें 1 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन है। इस इंजन से एसयूवी को 120 पीएस की पावर और 172 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

ये होंगे कलर ऑप्‍शन

मेकर इस एसयूवी को सिंगल और मोनोटोन में ऑफर करेगी। जिसमें सिंगल टोन में Atlas White, Titan grey, Dragon Red, Abyss Black, Hazel Blue जैसे कलर ऑप्‍शन हैं। वहीं मोनोटोन में Atlas white के साथ abyss black roof, Hazel Blue के साथ abyss black roof और Dragon Red के साथ abyss black roof जैसे ऑप्‍शंस मिलेंगे।

2 वेरिएंट में मिलेगी एन लाइन

हुंडई अपनी वेन्‍यू के एन लाइन को सिर्फ 2 ही वेरिएंट में ऑफर करेगी। जिसमें N6 (MT/DCT) and N10 (DCT) होंगे।

बुकिंग हुई शुरू

हुंडई भले ही अपनी एसयूवी की नई जेनरेशन इंडियन मार्केट में 4 November को लॉन्‍च करेगी। लेकिन इसके लिए भी से 25 हजार रुपये में बुकिंग शुरू हो चुकी है। जो ऑनलाइन वेबसाइट और ऑफलाइन डीलरशिप पर होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular