Renault Kiger Facelift: रेनो ने इंडिया में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में काइगर के फेसलिफ्ट को लॉन्च तो कर दिया। लेकिन इसमें कई ऐसी बातें हैं जो अच्छी हैं और कुछ चीजों में सुधार करने की जरुरत लगती है। फोटो गैलरी के साथ हम इस रिपोर्ट में आपको 5 पॉजिटिव और 5 ही नेगेटिव पाइंट्स के बारे में बता रहे हैं।

PC-autotechbiz.in
पॉजिटिव पाइंट्स
-
रेनो ने काइगर के फेसलिफ्ट को कॉस्मैटिक चेंज के साथ लॉन्च किया।


-
इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लैंप के साथ हेलोजन इंडीकेटर, ड्यूल टोन थीम, 50 किलोग्राम तक वजन उठाने वाली रूफ रेल को दिया।


-
मैनुअल और एएमटी के अलावा सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ 1 लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड और टर्बो इंजन के ऑप्शंस दिए।


-
रियर सीट पर लो हंप, 60:40 स्प्लिट सीट्स, 405 लीटर बूट स्पेस, डैशबोर्ड में डबल ग्लोव बॉक्स, 8 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलैस चार्जर, यूएसबी पोर्ट्स, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट में वेंटिलेटिड सीट्स, टर्बो इंजन वेरिएंट्स में रेड ब्रेक कैलिपर्स, 16 इंच अलॉय व्हील्स को दिया।


-
स्टैंडर्ड फीचर में छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल को दिया।


Renault Kiger Facelift नेगेटिव पाइंट्स
-
आज के टाइम में भी टाइप सी पोर्ट्स नहीं दिए।


-
इंजन की वाइब्रेशन और आवाज केबिन में आती है, इस पर काम करने की जरुरत।
-
1 लीटर की जगह थोड़ा और पावरफुल इंजन देने की जरुरत।
-
Renault Kiger में मल्टी कैमरा तो दिया, लेकिन 360 डिग्री व्यू और कैमरा क्वालिटी को सुधारने की जरुरत।


-
6.29 लाख का स्टार्टिंग प्राइज तो ठीक, लेकिन टॉप वेरिएंट 11.29 लाख रुपये में मिलता है। थोड़ा ओवरप्राइज लग सकता है।

