HomeAutomobilesSuzuki Gixxer 250 में बड़ी खामी का खुलासा! कंपनी ने मंगाई 5,000...

Suzuki Gixxer 250 में बड़ी खामी का खुलासा! कंपनी ने मंगाई 5,000 से ज्यादा बाइक्स

Suzuki Gixxer 250: 2 व्‍हीलर मेकर सुजुकी इंडियन मार्केट में 250 सीसी सेगमेंट में जिक्‍सर को ऑफर करती है। इसमें कैसी खराबी के बाद Recall किया है। रिपोर्ट पढ़ें।

Suzuki Gixxer 250: इंडियन 2 व्‍हीलर मार्केट में जैपनीज मेकर सुजुकी 250 सीसी सेगमेंट में जिक्‍सर को ऑफर करती है। इस बाइक में कैसी खराबी के बाद Recall ईशू किया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Suzuki Gixxer 250 के लिए Recall जारी हुआ

सुजुकी की एंट्री लेवल स्‍पोर्ट्स बाइक जिक्‍सर 250 के लिए रिकॉल जारी हो गया है। 2 व्‍हीलर मेकर ने बाइक की 5 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स को रिकॉल ईशू कर वापस बुलाया है।

मिली ब्रेक में खराबी

र्क्‍वाटर लीटर इंजन वाली इस बाइक के ब्रेक में खराबी का पता चलने के बाद इसके लिए बड़ा रिकॉल जारी किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके रियर ब्रेक असेंबली में खराबी का पता चला है।

रिकॉल नोटिस में क्‍या बताया

मेकर ने रिकॉल के लिए एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बताया गया है कि फरवरी 2022 से जून 2025 के बीच बनी 5145 यूनिट्स इस समस्‍या से प्रभावित हो सकती हैं। Suzuki Gixxer 250 में Suzuki ने अपनी V-Strom 250 की रियर ब्रेक कैलिपर असेंबली का यूज किया था। जिसकी वजह से ब्रेक पैड और ब्रेक डिस्‍क के बीच बिना वजह कनेक्‍शन हो गया। इसके बाद भी जिन लोगों ने बाइक को यूज करना जारी रखा होगा तो उन बाइक्‍स के ब्रेक पैड आंशिक रूप से जल्‍दी घिस सकते हैं और आखिर में ब्रेक पैड बिना घिसे हुए हिस्‍से के संपर्क में आ जाएंगे और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस कम हो जाएगी। इससे बचने के लिए रिकॉल जारी हुआ है।

कंपनी कर रही यह काम

रिकॉल को जारी करने के बाद कंपनी अब उन लोगों को कनेक्‍ट करने की कोशिश कर रही है, जिन्‍होंने ऊपर बताई अवधि के दौरान बाइक को खरीदा होगा। ऐसे लोगों को बात कर सर्विस सेंटर जाने के लिए कहा जा रहा है। जहां पर इन बाइक्‍स को चेक करने के बाद खराबी को दूर किया जा सकेगा। इसके लिए किसी भी कस्‍टमर को किसी भी तरह का चार्ज या पैसे नहीं देने होंगे। यह सर्विस एकदम फ्री रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular