HomeAutomobilesTata Sierra इंडिया में लॉन्‍च हुई, अब होगी Creta, Seltos, Elevate को...

Tata Sierra इंडिया में लॉन्‍च हुई, अब होगी Creta, Seltos, Elevate को टेंशन

Tata Sierra को अब इंडियन मार्केट में ऑफिशियली लॉन्‍च किया गया है। मेकर ने इस एसयूवी को किस प्राइज के साथ लॉन्‍च किया है। इसमें इंजन के कितने ऑप्‍शंस हैं। रिपोर्ट में पढ़ें।

Tata Sierra को आखिरकार इंडियन मार्केट में ऑफिशियली लॉन्‍च कर दिया गया है। मेकर ने इस एसयूवी को किस प्राइज के साथ लॉन्‍च किया है। इसमें इंजन के कितने ऑप्‍शंस हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

लॉन्‍च हुई Tata Sierra

टाटा ने अपनी सबसे नई एसयूवी सिएरा को इंडियन मार्केट में ऑफिशियली लॉन्‍च कर दिया है। मेकर ने कुछ टाइम पहले इस एसयूवी का लुक रिविल किया था। लेकिन प्राइज, इंजन और स्‍पेसिफिकेशंस को अब रिविल किया है।

मिलेंगे शानदार फीचर्स

मेकर ने इस एसयूवी में कई ऐसे फीचर्स को ऑफर किया है जो सेगमेंट में पहली बार किसी मिड साइज एसयूवी में दिए गए हैं। एसयूवी में 205 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 622 लीटर बूट स्‍पेस, कनेक्‍टिड एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, 17 से 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, ट्रिपल स्‍क्रीन डैशबोर्ड, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्‍स, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटरिंग, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट अपहोल्‍स्‍ट्री, 12 स्‍पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्‍टम के साथ साउंड बार, फ्रंट वेंटिलेटिड और मेमोरी सीट्स, एंबिएंट लाइट, एयर प्‍यूरीफायर, की-लैस गो, टैरेन मोड्स, इलेक्‍ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्‍ड जैसे फीचर्स है। साथ में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टीसीएस ऑल व्‍हील डिस्‍क ब्रेक, ऑटो हेडलाइट, रेन सेंसिंग वाइपर, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटरिंग सिस्‍टम, 20 सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी लिस्‍ट में हैं।

मिलेंगे कई इंजन ऑप्‍शन

टाटा सिएरा में मेकर ने तीन इंजन ऑप्‍शन दिए हैं। जिनमें से दो पेट्रोल और एक डीजल का है। पेट्रोल में 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन जो 106 पीएस पावर के साथ 145 न्‍यूटन मीटर टॉर्क देगा। दूसरा पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर टर्बो है जो 160 पीएस पावर के साथ 255 न्‍यूटन मीटर टॉर्क देगा। तीसरा डीजल टर्बो इंजन है जो 280 न्‍यूटन मीटर टॉर्क देगा।

Auto Expo 2025 में हुई थी शोकेस

मेकर ने इस एसयूवी को 2025 के ऑटो एक्‍सपो में शोकेस किया था। लेकिन तब शोकेस की गई यूनिट प्रोडक्‍शन के काफी पास का वर्जन थी। जिसमें मामूली बदलावों के साथ अब लॉन्‍च किया गया है।

कितनी है प्राइज

मेकर ने अपनी नई एसयूवी सिएरा को इंडियन मार्केट में 7 वेरिएंट्स के साथ 11.49 लाख रुपये के एक्‍स शोरूम प्राइज टैग के साथ लॉन्‍च किया है। यह इसका इंट्रोडक्‍ट्री प्राइज है और इसके टॉप वेरिएंट के प्राइज को अभी रिविल नहीं किया गया है।

किनसे मिलेगी चुनौती

टाटा सिएरा को इंडियन मार्केट में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस सेगमेंट में इसके लॉन्‍च होते ही Hyundai Creta, Honda Elevate, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Grand Vitara, Mahindra Scorpio, MG Hector, MG Astor जैसी एसयूवी को टेंशन हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular