HomeAutomobilesTata Winger Plus कमर्शियल पैसेंजर सेगमेंट में मचाएगी धमाल, 9 सीटर में...

Tata Winger Plus कमर्शियल पैसेंजर सेगमेंट में मचाएगी धमाल, 9 सीटर में हैं कैसे फीचर्स और क्या है प्राइज

Tata Winger Plus को इंडियन मार्केट में टाटा ने कमर्शियल पैसेंजर सेगमेंट लॉन्‍च किया है। इसमें क्‍या फीचर्स मिलेंगे। क्‍या प्राइज रखी है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Tata Winger Plus: टाटा मोटर्स इंडिया में प्राइवेट व्‍हीकल्‍स के साथ में कमर्शियल व्‍हीकल्‍स भी बेचती है। मेकर ने कमर्शियल पैसेंजर सेगमेंट में नया ऑप्‍शन टाटा विंगर प्‍लस लॉन्‍च किया है। इस व्‍हीकल में कैसे फीचर्स दिए हैं। कितने लोगों के साथ इसमें ट्रैवल किया जा सकता है। इसकी क्‍या प्राइज रखी गई है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Tata Winger Plus Launch

टाटा ने कमर्शियल पैसेंजर व्‍हीकल सेगमेंट में टाटा विंगर प्‍लस को इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया है। मोनोकॉक चेसिस पर बनाए गए इस व्‍हीकल को ज्‍यादा आरामदायक बनाने के साथ ही ज्‍यादा सुरक्षित बनाने पर भी काम किया गया है।

पैसेंजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स

इस व्‍हीकल में 9 लोगों के बैठने की जगह होगी और इसमें पैसेंजर्स का ध्‍यान रखते हुए एडजस्‍टेबल आर्मरेस्‍ट, रिक्‍लाइनिंग सीट्स, कैप्‍टन सीट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पर्सनल एसी वेंट्स को तो दिया ही है। साथ में सेफ्टी के लिए फ्लीट एज कनेक्‍टिड व्‍हीकल प्‍लेटफॉर्म को भी दिया है, जिसकी मदद से व्‍हीकल की रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकती है।

मिलता है 2.2 लीटर इंजन

मेकर ने इस व्‍हीकल को 2.2 लीटर के डीजल डाइकोर इंजन को दिया है। जो इसे 100 हार्स पावर के साथ 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

कितना है प्राइज

टाटा ने विंगर प्‍लस को इंडियन मार्केट में 20.60 लाख रुपये के एक्‍स शोरूम प्राइज पर लॉन्‍च किया है।

किनके लिए रहेगा बेस्‍ट ऑप्‍शन

मेकर ने बताया है कि इस व्‍हीकल को खासतौर पर फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए बनाया है। जो टूरिस्‍टों के साथ ही कंपनियों में वर्कर्स को लाने और ले जाने के लिए सबसे बेस्‍ट होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular