TVS Apache ने इंडियन मार्केट में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर 2 व्हीलर मेकर ने अपाचे बाइक की सभी सीरीज के लिमिटेड एडिशन और प्रीमियम अपग्रेड्स को लॉन्च किया है। इनमें क्या खूबियां दी हैं। इनकी क्या प्राइज रखी है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
TVS Apache के 8 मॉडल लॉन्च
इंडियन मार्केट में टीवीएस ने 8 मॉडल्स को लॉन्च किया है। इनमें से 6 बाइक्स को एनिवर्सिरी एडिशन में लॉन्च किया है और 2 बाइक्स को प्रीमियम अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया है।


किन बाइक्स को मिला एनिवर्सिरी एडिशन
मेकर ने RR 310, RTR 310, RTR 200 4V, RTR 180, RTR 160 4V, RTR 160 बाइक्स को एनिवर्सिरी एडिशन (TVS Apache 20th anniversary edition) के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। इसके अलावा RTR 200 4V और RTR 160 4V को प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे प्रीमियम फीचर के साथ लॉन्च (TVS special edition bikes) किया है।

