TVS NTorq 150: इंडियन मार्केट में कस्टमर्स एक साइड तो बजट स्कूटर्स को खरीदते हैं। लेकिन कई ऐसे कस्टमर्स भी हैं जो फीचर्स और ताकतवर इंजन वाले स्कूटर्स को चलाना पसंद करते हैं। इसी सेगमेंट में टीवीएस ने अपने नए स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 150 को लॉन्च किया है। यह स्कूटर कैसा दिखता है। इसमें कैसे फीचर्स हैं। कैसा इंजन इसमें मिलेगा। किस प्राइज पर इसे खरीदा जा सकेगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।


TVS NTorq 150 लॉन्च
टीवीएस ने इंडियन मार्केट में नए स्कूटर को लॉन्च (TVS NTorq 150 launch) किया है। इस स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो सेगमेंट में पहली बार मिलेंगे। साथ ही में इसका लुक भी काफी अग्रेसिव रखने की कोशिश की गई है जो निश्चित तौर पर यूथ को काफी पसंद आएगा।


मिलेगा पावरफुल इंजन
टीवीएस के नए स्कूटर में 149.7 सीसी का 3V, सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टिड इंजन (powerful scooter engine) दिया है। इस इंजन से स्कूटर को 9.7 किलोवाट की पावर के साथ 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। यह स्कूटर इतना तेज है कि सिर्फ 6.3 सेकेंड में ही 0 से 100 की स्पीड पर चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 104 किलोमीटर प्रति घंटा तक है और इसमें 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। राइडिंग के लिए इसमें स्ट्रीट और रेस मोड मिले हैं।


मिले कई फीचर्स
मेकर ने इस स्कूटर को फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स के साथ ऑफर किया है। इसमें आईएसजी और 12 इंच के ट्यूबलैस टायर दिए हैं। साथ में सिंगल चैनल एबीएस, एडजस्टेबल ब्रेक लीवर, नेकेड हैंडल बार, स्पोर्टी कलर्ड अलॉय व्हील्स, एयरोडायनैमिक विंगलेट, ऑफ्टर बर्नर रियर वेंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंडीकेटर और डीआरएल, फॉलो मी हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, 4वे नेविगेशन स्विच, कस्टम विगेट्स, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, लो-फ्यूल इंडीकेटर, लो-बैटरी इंडीकेटर, साइड स्टैंड इंडीकेटर के साथ इंजन इनहिबिटर, हाई स्पीड अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, इनकॉग्निटो मोड, ओटीए अपडेट्स, टीवीएस कनेक्ट मोबाइल एप, ट्रैक्टशन कंट्रोल सेटिंग्स, अंडर सीट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट बैग हुक, 2 लीटर फ्रंट ग्लोव बॉक्स को बतौर फीचर (powerful scooter engine) दिया है।


कैसे हैं डायमेंशन
स्कूटर का कर्ब वेट 115 किलोग्राम है। इसकी लंबाई 1861 एमएम, 740 एमएम चौड़ाई और 1120 एमएम की ऊंचाई है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 155 एमएम है और सीट की लंबाई 765 एमएम है। इसमें 22 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलेगी।


क्या है प्राइज
टीवीएस ने एनटॉर्क 150 को इंडियन मार्केट में रुपये की एक्स शोरूम प्राइज पर लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद ही इसे बुक करवाया जा सकता है।

PC – autotechbiz.in
किनसे मिलेगी चुनौती
इंडियन मार्केट में टीवीएस के नए स्कूटर एनटॉर्क 150 को Yamaha, Aprilia, Hero जैसे मेकर्स के प्रीमियम सेगमेंट वाले 150 सीसी स्कूटर्स से चुनौती मिलेगी।

